24 सितम्बर 2023, ,देहरादून  , 25 से 28 सितंबर तक मुख्यमंत्री सहित राज्य का प्रतिनिधिमंडल ब्रिटेन यात्रा पर रहेगा। विदित हो पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्य सरकार का प्रतिनिधिमंडल लंदन एवं बर्मिंघम में नामचीन व्यवसायिक घरानों व अन्य निवेशकों से बैठक कर, उत्तराखंड में आगामी दिसंबर को होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर समिट हेतु उन्हें आमंत्रित करेगा..!
इस यात्रा के दौरान विशेषतय : पर्यटन, आईटी ,शिक्षा, स्वास्थ्य ,फूड प्रोसेसिंग के अतिरिक्त ऑटोमोबाइल उद्योगों के दिग्गजों से राज्य में संभावित निवेश को लेकर वार्ता होगी ..!
26 सितंबर को लंदन में आयोजित रोड शो के पश्चात रोपवे क्षेत्र में प्रसिद्ध पोमा ग्रुप के साथ निवेश हेतु विचार विमर्श होगा,जबकि 27 सितंबर को बर्मिंघम में डबल्यू.एम.जी वार्बिक मैन्युफैक्चरिंग समूह, टीवीएस नॉर्टन तथा पर्यटन क्षेत्र से संबंधित व्यवसायियों से चर्चा की जाएगी।
हाल ही में दिल्ली में हुए ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड सरकार की उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट -2023 की विस्तृत तैयारियों व लक्ष्यों को लेकर जन सामान्य को अवगत कराया था। मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार के द्वारा निर्धारित लक्ष्य के तहत अगले 5 वर्षों में एसजीडीपी को दुगना ,एयरपोर्ट का विस्तार, रेलवे नेटवर्क के विकास, चार धाम यात्रा को सुगम व ऑल वेदर रोड के निर्माण की प्रगति को अपने कार्यों में प्राथमिकता दी है !यही नहीं उद्यमियों को उद्योग स्थापना हेतु 6000 एकड़ की लैंड बैंक की उपलब्धता राज्य की विशेष उपलब्धि एवं दूरदर्शिता का सर्वोत्तम उदाहरण है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थानीय उद्यमियों की राज्य में निवेश करने में सर्वाधिक सहभागिता है.! सरकार सरलीकरण, समाधान,निस्तारण व उद्यमियों को संतुष्टि प्रदान करने के बिंदुओं पर कार्य कर रही है और यह उद्यमियों से निरंतर संवाद स्थापित कर संवाद हीनता को समाप्त कर ही संभव है।
काशीपुर में अरोमा पार्क व इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर,सितारगंज में प्लास्टिक पार्क तथा अमृतसर- कोलकाता इंडस्ट्रियल कॉरिडोर स्थापना सहित कई क्षेत्रों में उठाए गए प्रभावी कदम इसके प्रत्यक्ष प्रमाण हैं ..
निवेश के साथ-साथ राज्य सरकार द्वारा निर्यात को बढ़ावा देने वाले विभिन्न संभावित नीतियां भी लागू की गई है ..!पर्यटन व तीर्थाटन को विशेष महत्व देते हुए राज्य में पर्यटकों व श्रद्धालुओं को सुविधा प्रदान करने हेतु उपयुक्त स्थान पर आवश्यक सुविधाओं को भी विकसित किया जा रहा है..!
राज्य सरकार लघु उद्योगों,फलोत्पादन , बागवानी ,कृषि व अन्य स्वरोजगारों जैसे लाभकारी योजनाओं को बढ़ावा व विकसित करने हेतु कृत संकल्प है।
Previous articleट्राई ने दूरसंचार, प्रसारण और आईटी क्षेत्रों में अनुसंधान पर परामर्श पत्र जारी किया
Next articleनहीं रहे प्रसिद्ध फिल्म लेखक प्रयाग राज
संजय बलोदी प्रखर ( मिडिया समन्वयक उत्तराखंड प्रदेश एवं पीआरओ पूर्व राज्यपाल महाराष्ट्र )

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here