महाराष्ट्र में वोटिंग शुरू होने को केवल 15 घंटे बचे हैं। वोटिंग से पहले ही एक बड़ा सियासी खेल सामने आया है। बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े पर आरोप लगा है कि वह विरार के होटल में लोगों को 5 करोड़ कैश बांट रहे थे। इसी बीच बहुजन विकास अघाड़ी के नेता हितेंद्र ठाकुर होटल पहुंच गए और जमकर हंगामा किया। हंगामे के बीच पुलिस होटल पहुंची और विनोद तावड़े को मुश्किल से होटल के बाहर निकाला।
बैग में रखा था कैश
इस दौरान बहुजन अघाड़ी नेताओं ने तावड़े के साथ धक्का-मुक्की भी की। बहुजन अघाड़ी नेताओं ने कई डायरी, एक बैग दिखाया और कहा कि ये सब तावड़े का है। आरोप लगाया कि इसी बैग में रखा कैश तावड़े बांट रहे थे। अपनी डायरी में कैश का हिसाब भी नोट किया।
MVA अपनी हार को भांपकर लगा रही ये आरोप-BJP
इस पूरे मामले पर बीजेपी ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि ठाकुर का दावा प्रचार का हथकंडा मात्र है। महा विकास आघाडी (MVA) हार को भांपकर ये आरोप लगा रही है। तावड़े और बीवीए नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के बीच टकराव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।
‘पब्लिसिटी स्टंट’ से ज्यादा कुछ नहीं- BJP
आरोपों का खंडन करते हुए बीजेपी नेता एवं विधान परिषद सदस्य (MLC) प्रवीण दरेकर ने कहा, ‘एमवीए पहले ही हार चुका है। इस चुनाव में उनकी हार तय है, यही वजह है कि वे हमारे खिलाफ इस तरह के बेतुके आरोप लगा रहे हैं। ठाकुर जो कर रहे हैं वह एक ‘पब्लिसिटी स्टंट’ से ज्यादा कुछ नहीं है।’
तावड़े ने बताया क्यों आए थे होटल?
मामला सामने आने के बाद विनोद तावड़े ने दावा किया कि चुनाव में वोटिंग कैसे होगी? इसका मार्गदर्शन करने के लिए वो आए थे। इस बीच ये सारी घटनाएं हो गईं। विनोद तावड़े के मुताबिक, चुनाव आयोग की टीम ने उनकी गाड़ी, रूम और बैग की जांच भी की है। तावड़े ने कहा पुलिस चाहे तो CCTV फुटेज की जांच कर ले मैं पैसे नहीं बांट रहा था।
होटल में इस मुद्दे पर हो रही थी बैठक
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने कहा, ‘नालासोपारा के विधायकों की बैठक चल रही थी। मतदान के दिन के लिए आदर्श आचार संहिता, वोटिंग मशीन को कैसे सील किया जाएगा और अगर कोई आपत्ति दर्ज करानी है तो क्या करना है। मैं उन्हें इसके बारे में बताने गया था। बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ता अप्पा ठाकुर और क्षितिज को लगा कि हम पैसे बांट रहे हैं।’
निकाली जाए CCTV फुटेज
इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘चुनाव आयोग और पुलिस को जांच करनी चाहिए, सीसीटीवी फुटेज निकालनी चाहिए। मैं 40 साल से पार्टी में हूं। अप्पा ठाकुर और क्षितिज मुझे जानते हैं। पूरी पार्टी मुझे जानती है…फिर भी, मेरा मानना है कि चुनाव आयोग को निष्पक्ष जांच करनी चाहिए।’
#WATCH | #MaharashtraElection2024 | Workers of Bahujan Vikas Aghadi created a ruckus outside a hotel in Nalasopara Assembly constituency of Palghar today while a meeting of BJP National General Secretary Vinod Tawde was underway inside. Bahujan Vikas Aghadi MLA Kshitij Thakur and… pic.twitter.com/ZoH5bnYloE
— ANI (@ANI) November 19, 2024
चुनाव आयोग से एक्शन लेने की मांग
बता दें कि हितेंद्र ठाकुर ने दावा किया, ‘बीजेपी के कुछ नेताओं ने मुझे सूचित किया कि भाजपा महासचिव विनोद तावड़े मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए 5 करोड़ रुपये बांटने विरार आ रहे हैं। मुझे लगा कि उनके जैसे राष्ट्रीय स्तर के नेता इतना नीचे नहीं गिरेंगे, लेकिन मैंने उन्हें यहां देखा। मैं निर्वाचन आयोग से उनके और बीजेपी के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह करता हूं।’
भाषा इनपुट के साथ