Home Religion नोएडा आ रही गौमांस की बड़ी खेप बरामद

नोएडा आ रही गौमांस की बड़ी खेप बरामद

140
0

देशभर में जहां लगातार गौ हत्या जैसे जघन्य अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है, ऐसे में नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र में गौ मांस का एक बहुत बड़ा खेप पकड़ा गया, जो कि पश्चिम बंगाल से आ रहा था। जब इस बात कि जानकारी गौ रक्षक देव नागर को पता चली तो बिना देर किये दादरी थाना क्षेत्र के टोल नाके के पास सभी गौरक्षक और नोएडा पुलिस के साथ मिलकर गौ मांस से भरी ट्रक को पकड़ लिया।

पूछताछ के बाद पता चला कि यह ट्रक पश्चिम बंगाल से नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र स्थित SPJ कोल्ड स्टोरेज में जा रहा था। जिसके बाद नोएडा पुलिस और गौ रक्षा दल कि टीम SPJ कोल्ड स्टोर पहुंची तो वहां पर भारी मात्रा में गौ मांस रखे हुए थे। इसकी देख-रेख जिहादी खुर्शीदून करता था।

गौ रक्षा दल का कहना है कि कोल्ड स्टोर का मालिक पुरन जोशी जो कि अपने आपको हिन्दू बताता है वह सिर्फ नाम से हिन्दू है, बाकी वह इस्लाम कबूल कर चुका है। गौ रक्षकों के मुताबिक पूरा गौ मांस लगभग 300 से 400 टन था, जिसकी कीमत लगभग आधा अरब रुपये था। वहीं नोएडा पुलिस का कहना है कि, गौ मांस कि मात्रा लगभग पौने दो सौ टन था, जिसकी कीमत लगभग 4 करोड़ रुपये के आसपास थी, जिसको मिट्टी में गाड़ दिया गया है। इसको लेकर नोएडा पुलिस और गौ रक्षकों के बीच मतभेद है।

वहीं नोएडा पुलिस निदेशक खुर्शीदुन, कोल्ड स्टोर के मालिक पुरन जोशी समेत अन्य को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन गौ रक्षा दल ने कोल्ड स्टोर को भी ‘मिट्टी में मिलाने’ के लिए नोएडा पुलिस को 72 घंटे का समय दिया है, यदि 72 घंटे में कोल्ड स्टोरेज पर बुलडोजर नहीं चला तो गौ रक्षक एक महापंचायत करेंगे उसी कोल्ड स्टोर पर और खुद मिट्टी में मिलाने का काम करेंगे।

Previous articleसुप्रिया सुले-नाना पटोले का बिटकॉइन घोटाला चुनाव में खपाया, पूर्व IPS अधिकारी का बड़ा आरोप
Next articleवोटिंग से पहले महाराष्ट्र में कैशकांड , आरोपों पर BJP की भी सफाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here