हिंदी साहित्य के माध्यम से ब्रिटिश और भारत के मध्य सेतु के निर्माण का पहला कार्यक्रम , हाउस ऑफ कॉमन्स, ब्रिटिश पार्लियामेंट, लंदन में आयोजित किया गया।इस दौरान भारत, ब्रिटेन और युरोप के साहित्यकारों, पत्रकारों, अध्यापकों एवं हिन्दी सेवियों को लंदन की संसद में हिन्दी साहित्य के माध्यम से सेतु निर्माण कार्यक्रम हेतु आमंत्रित कर सम्मानित किया गया।
भारत से डॉकनक लता तिवारी, रूपासिंह , डॉमंगला रानी डॉ रीता दास,श्री शतपा.चवन.,अन्नपूर्णागुप्ता, बिट्टूजैन , सीमात्रिवेदी,साहित्यकारों और रोहितराज अभिनय,पवन मेनन wildlife photography, श्रीमती रंजु राजेश झा राजनीति,सिद्धि मोरे मनोरंजन, गोविंदभाई शिक्षा ने कथा यू के और हिंदी साहित्य एकेडमी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में अपनी गरिमामय उपस्थिति तथा ट्रॉफी और सम्मान पत्र देकर कर, इस कार्यक्रम शिरकत हुए गौरवान्वित पल था
इस कार्यक्रम की मेज़बानी लंदन पार्लियामेंट के सांसद वीरेंद्र शर्मा ने की तथा इस अवसर पर भारतीय उच्चायोग के मंत्री समन्वयक दीपक चौधरी, लंदन की काउंसिलर तथा सुप्रसिद्ध प्रवासी साहित्यकार ज़किया ज़ुबैरी पंजाबी लेखक एवं काउंसलर के. सी. मोहन एवं प्रवासी साहित्यकार तेजेन्द्र शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
वरिष्ठ साहित्यकार तेजेन्द्र शर्मा ने संचालन तथा श्रीमती कल्पना ने धन्यवाद दिया। इस कार्यक्रम में अरुणा अजितसरिया, ललित मोहन जोशी, अरुणा सब्बरवाल एवं हिन्दी अधिकारी डॉ. नंदिता साहू सहित भारत एवं यूके व अन्य देशों से लगभग 80 गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
यह कार्यक्रम हिन्दी अकादमी अध्यक्ष डॉ प्रमोद पांडे और कथा UK तेजेन्द्र शर्मा के सयुंक्त तत्वावधान में हुआ सम्मान मुर्ति श्रीमति रंजू राजेश झा
Previous articleविश्व पर्यावरण दिवस पर सनटेक ने नायगांव के एक पार्क को किया सुशोभित
Next articleओडिशा ट्रेन के पीड़ितों को दिव्यांग समाजसेवक नीलोत्पल मृणाल ने दी श्रद्धांजलि

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here