Home News संक्षिप्त समाचार – 9 मई 2023

संक्षिप्त समाचार – 9 मई 2023

संक्षिप्त समाचार - 9 मई 2023

167
0

15 मई को जी-20 की बैठक की पूर्व तैयारियों की मुख्य सचिव ने की समीक्षा
मुंबई। जी – 20 के अंतर्गत तीसरे एनर्जी ट्रांजिशन वर्किंग ग्रुप की बैठक सभी संबंधित विभागों के समन्वय से आयोजित की जानी चाहिए। यह निर्देश मुख्य सचिव मनोज सौनिक ने दिया। ज्ञात हो कि तीसरी एनर्जी ट्रांजिशन वर्किंग ग्रुप की बैठक मुंबई में 15 से 17 मई 2023 तक आयोजित की गई है। मुख्य सचिव मनोज सौनिक ने इन बैठकों के लिए बनाई गई योजना की समीक्षा के लिए बैठक की। केंद्रीय ऊर्जा सचिव आलोक कुमार ने नई दिल्ली से टेलीविजन के माध्यम से बैठक में भाग लिया। मंत्रालय में हुई बैठक में पुलिस आयुक्त विवेक फणसालकर, ऊर्जा विभाग की प्रधान सचिव आभा शुक्ला, मुंबई मनपा के अतिरिक्त आयुक्त वेलारासू, विद्यालय शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव रणजीत सिंह देओल, स्वास्थय सेवा आयुक्त धीरज कुमार, उद्योग विकास आयुक्त माणिक गुरसल, सूचना संचालक हेमराज बागूल, सांस्कृतिक कार्य संचालक बिभीषण चवरे आदि उपस्थित रहे। मुख्य सचिव मनोज सौनिक ने कहा िक बैठक में आने वाले प्रतिनिधियों को आवश्यक सेवा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। इसके लिए संबंधित विभाग समन्वय अधिकारी नियुक्त करें। उन्हें आवश्यक प्रशिक्षण दें। केंद्रीय ऊर्जा सचिव आलोक कुमार ने राज्य सरकार की ओर से अपेक्षित सहयोग की जानकारी दी। मुख्य सचिव मनोज सौनिक ने सुझाव दिया कि उनके द्वारा उठाये गये मुद्दों पर संबंधित विभागों को कार्रवाई करनी चाहिए। बैठक में उद्योग विभाग के सह संचालक सुरेश लोंढे, मुंबई महापालिका उपायुक्त मनीष वलंजू व विनायक विसपुते आदि उपस्थित रहे।

————————————————————————

नवापाड़ा में रेलवे लाइन पर ओवरहेड बिजली लाइन का मेंटेनेंस व मरम्मत दो घंटे में
महावितरण के डोंबिवली मंडल का प्रदर्शन
कल्याण। मध्य रेलवे के डोंबिवली और ठाकुरली स्टेशनों के बीच महावितरण की केवल 22 केवी ओवरहेड रेलवे क्रॉसिंग लाइन का रखरखाव और मरम्मत का कार्य दो घंटे के भीतर पूरा कर लिया गया। महावितरण के डोंबिवली मंडल ने रेलवे के मेगा ब्लॉक का समुचित उपयोग कर जीर्ण-शीर्ण चैनल को मजबूत किया। मध्य रेलवे के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से कसारा और कर्जत मार्ग पर नवापाड़ा तक सभी ओवरहेड बिजली लाइनों को भूमिगत कर दिया है। हालांकि इस मार्ग पर डोंबिवली और ठाकुरली के बीच नवापाड़ा रेलवे क्रॉसिंग अभी भी भूमिगत नहीं है। इस चैनल को भूमिगत करने के लिए भुगतान एवं स्वीकृति के बावजूद अक्टूबर 2014 से रेल प्रशासन के पास कार्य लम्बित है। महावितरण का डोंबिवली विभाग इस कार्य के लिए नियमित रूप से फॉलोअप कर रहा है। इस बीच इस जर्जर बिजली लाइन के कारण संभावित खतरों से बचने के लिए डोंबिवली डिवीजन ने रेलवे के मेगा ब्लॉकों का उपयोग करते हुए रेलवे के रखरखाव और मरम्मत का काम किया। रेल प्रशासन के सहयोग से सात मई की सुबह एक से पांच बजे के बीच इस जर्जर हो चुके चैनल की मरम्मत, रि-जंपरिंग, कनेक्टिंग वायर, गार्डिंग आदि का काम दो घंटे में पूरा कर लिया गया। इा कार्य को कार्यकारी अभियंता धनराज बिक्कड, अतिरिक्त कार्यकारी अभियंता पराग उके के मार्गदर्शन में अभियंता संजय सोनवणे, तुषार सातकर, चेतन तेलघरे, तकनीकी कर्मचारी नामदेव भल्ला, अमित पाटिल, अशोक कानडजे, सतीश जागले, भारत गांगुर्डे, सुनील धिंदले और दीप्ति इलेक्ट्रिकल व निशि इलेक्ट्रिकल ठेकेदारों के कर्मचारियों ने किया है।

———————————————————————-

वाशी में बस अड्डे, स्वीमिंग पूल और इंटर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के कार्य में तेजी लाने के निर्देश
वाशी। वाशी में कोरोना काल में विलंबित हुए बस अड्डे, स्वीमिंग पूल और इंटर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के कार्य में तेजी लाने के निर्देश नमुंमपा आयुक्त राजेश नार्वेकर ने दिये हैं। वाशी सेक्टर 12 में भूखंड क्रं. 196 व 196 ए नवी मुंबई महानगरपािलका की ओर से बन रहे एनएमएमटी बस अड्डे, कमर्शियल कांप्लेक्स, इंटर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स व ओलम्पिक साइज स्वीमिंग पूल के निर्माण का निरीक्षण करते हुए मनपा आयुक्त ने इंजीनियरिंग विभाग को काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर शहर अभियंता संजय देसाई, कार्यकारी अभियंता अरविंद शिंदे, अजय संख्ये व सुनिल लाड, अन्य इंजीनियर, आर्किटेक्ट और ठेकेदार मौजूद थे। ज्ञात हो िक 11652.97 निर्माण क्षेत्र के साथ 9246.13 वर्ग मीटर के भूखंड पर आठ मंजिला बहुउद्देशीय भवन का निर्माण किया जा रहा है। और भूतल पर आठ बस स्टॉप वाला बस स्टेशन, दो बस रूट, चार बसों के लिए इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन, 18 चौपहिया पार्किंग स्थल, साथ ही दो एनएमएमटी कंट्रोल रूम, फुट कोर्ट और नागरिकों के लिए फुट कोर्ट और स्वच्छता गृह उपलब्ध होगा। इस बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर पर 11 शोरूम होंगे और पार्किंग भी होगी।
द्वितीय तल पर पार्किंग के साथ फिल्ट्रेशन प्लांट एवं बैलेंसिंग टैंक की व्यवस्था होगी। तीसरी मंजिल नागरिकों के विभिन्न खेलों के लिए उपलब्ध कराई जाएगी और इसमें स्क्वैश कोर्ट, योग कक्ष, स्पोर्ट्स हॉल जैसी सुविधाएं होंगी। इसी तल पर पार्किंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।

————————————————————

मानसून पूर्व नाले की सफाई समीक्षा को मनपा आयुक्त का निरीक्षण
भायंदर। नौ मई 2023 को मीरा भायंदर महानगरपालिका आयुक्त तथा प्रशासक्र दिलीप ढोले ने मानसून पूर्व नाला सफाई की समीक्षा करने के लिए महाजनवाड़ी नाला, मीरा गांव में बापा सीताराम में नाला, महाविष्णु मंदिर तालाब व नाला, पेणकरपाडा का खोडियार नगर नाला, सुंदर नगर व रेलवे के समानांतर नाले का सीधा निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरे के दौरान अतिरिक्त आयुक्त संभाजी पानपट्टे, शहर अभियंता दीपक खांबित, कार्यकारी अभियंता नितीन मुकणे, सहायक आयुक्त सचिन बच्छाव, उपअभियंता, कनिष्ठ अभियंता और स्वच्छता निरीक्षक उपस्थित रहे। सबसे पहले शहर में जहां नालों का निर्माण किया गया है। उस पर हुए अतिक्रमण पर कार्रवाई के निर्देश मनपा आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को दिया। उन्होंने सफाई निरीक्षकों को निर्देश दिए कि नालों व सीवरेज की सफाई के बाद किनारों पर जमा गाद को थोड़ा सुखाकर तुरंत उठाया जाए। उन्होंने निर्माण विभाग को सड़क/नाली निर्माण के साथ लगे मलबे को तत्काल हटाने के निर्देश दिए।

———————————————————-

स्पेशल ट्रेन सं. 06587 / 06588 यशवंतपुर – मुर्देश्वर – यशवंतपुर समर स्पेशल
मुंबई। दक्षिण पश्चिम रेलवे के समन्वय से ट्रेन संख्या 06587/06588 यशवंतपुर-मुर्देश्वर-यशवंतपुर समर स्पेशल को चलाने का निर्णय लिया गया है।
ट्रेन सं. 06587/06588 यशवंतपुर-मुर्देश्वर-यशवंतपुर समर स्पेशल:
ट्रेन क्रमांक 06587 यशवंतपुर-मुर्देश्वर समर स्पेशल यशवंतपुर से दिनांक 09/05/2023, मंगलवार को 23:55 बजे प्रस्थान करेगी। ट्रेन अगले दिन 12:55 बजे मुर्देश्वर पहुंचेगी।
ट्रेन सं. 06588 मुर्देश्वर-यशवंतपुर समर स्पेशल दिनांक 10/05/2023, बुधवार को मुर्देश्वर से 13:30 बजे प्रस्थान करेगी। ट्रेन अगले दिन 04:00 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी।
ठहराव – ट्रेन चिकबनवर, नेलामगरलर, कुनकगल, शरवनाबेलागोला, चन्नारायापटना, हस्सन, सुब्रहमानिया रोड, कबकपुट‌टर, बांटवाला, सुरथकल, मुलकी, उडिपी, बरकुर, कुंडापुरा,मूकांबिका रोड, बायंदूर और भटकल स्टेशन में ठहरेगी।
उपरोक्त ट्रेनों के विस्तृत समय के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं या एनटीईएस ऐप डाउनलोड करें। यह जानकारी कोंकण रेलवे कार्पोरेशन लिमिटेड के उप महाप्रबंधक / जनसंपर्क गिरीश र करंदीकर ने दी।

Previous articleमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखनाथ मंदिर परिसर स्थित गोशाला में गोवंशों को गुड़ खिलाकर सेवा की
Next articleCow Economy -लखनऊ की गौशालाओं से बाजार तक पहुंचा गौमूत्र से बना गौ अर्क

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here