नई दिल्ली : भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में गुरुवार को बड़ी गिरावट दर्द की गई है। बाजार में आई इस मंदी के तीन बड़े कारण थे। पहला- वैश्विक शेयर बाजारों में कमजोरी, दूसरा- क्रूड ऑयल की कीमतों में उछाल। और तीसरा- विदेशी संस्थागत निवेशकों यानी एफआईआई की बिकवाली। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स गुरुवार को 0.92 फीसदी या 610.37 अंक की गिरावट के साथ 65,508.32 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई निफ्टी 0.93 फीसदी या 182 अंक की गिरावट के साथ 19,533 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स पैक के शेयरों की बात करें, तो सबसे अधिक गिरावट टेक महिंद्रा में 4.59 फीसदी, एशियन पेंट में 3.97 फीसदी, विप्रो में 2.36 फीसदी और महिंद्रा एंड महिंद्रा में 2.10 फीसदी दर्ज हुई। वहीं, सबसे अधिक तेजी लार्सन एंड टुब्रो में 1.69 फीसदी, भारती एयरटेल में 1.34 फीसदी और पावरग्रिड में 0.73 फीसदी दर्ज हुई।
निफ्टी-50 में गुरुवार को 6 शेयर हरे निशान पर और 44 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। निफ्टी-50 पैक के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट टेक महिंद्रा में 4.32 फीसदी, एशियन पेंट में 3.77 फीसदी, एलटीआईएम में 2.95 फीसदी, डिविस लैब में 2.68 फीसदी और विप्रो में 2.48 फीसदी दर्ज हुई। वहीं, सबसे अधिक तेजी लार्सन एंड टुब्रो में 1.38 फीसदी, पावरग्रिड में 1.05 फीसदी, एक्सिस बैंक में 0.74 फीसदी, भारती एयरटेल में 0.64 फीसदी दर्ज हुई।
गुरुवार को सारे सेक्टोरल सूचकांक लाल निशान पर बंद हुए। सबसे अधिक गिरावट निफ्टी आईटी में 2.19 फीसदी, निफ्टी एफएमसीजी में 1.91 फीसदी, निफ्टी ऑटो में 1.17 फीसदी और निफ्टी मीडिया में 1.40 फीसदी दर्ज हुई। इसके अलावा निफ्टी मेटल में 0.96 फीसदी, निफ्टी फार्मा में 0.90 फीसदी और निफ्टी रियल्टी में 0.97 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई।
Previous articleअक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ का ट्रेलर जारी
Next articleगदर 2 के कलाकारों सहित शिल्पा शेट्टी, हेमा मालिनी व अन्य हस्तियों को मिला ब्राइट अवार्ड 2023

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here