अनूपपुर, 11 अप्रैल . गौवंश संरक्षण, संवर्धन, गौ-अभ्यारण बनाने एवं गौहत्या (Murder) निषेध कानून प्रभावी रूप से लागू करने की मांग को लेकर भगवती मानव कल्याण संगठन ने सोमवार (Monday) को भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के जिलाध्यक्ष राम किशोर सिंह राणा के नेतृत्व में सामतपुर तिराहा हनुमान मंदिर के पास से रैली निकालकर कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रधानमंत्री के नाम अपर कलेक्टर (Collector) जेपी धुर्वे को ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में बताया गया कि गौ-अभ्यारण के विशेष नियमों के तहत दुधारू गायों को आम जनमानस को प्रदान करने एवं जब गाय दूध देना बंद कर देते तो उसे अपने नजदीकी गौ -अभ्यारणय में छोड़ने का भी प्रावधान बनाया जाए जिसमें आम जनमानस को भी इस पावन कार्य में जोड़ा जा सकें.
पार्टी के जिलाध्यक्ष ने बताया कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 48 गोवंशो के संरक्षण पर उनकीहत्या (Murder) को प्रतिबंधित करता हैं वर्तमान परिस्थिति में गौमाता को सुरक्षित एवं संरक्षित करने का एकमात्र उपाय गौ अभ्यारण हैं, जहां शेर, चीतों एवं अन्य महत्वपूर्ण जीवो की तरह गायों के लिए भी देश के प्रत्येक जिलों में एक-एक प्रकृतिक स्थानों /जंगलों का चयन कर उसे पूर्णत सुरक्षित करते हुए बेसहारा गायों को रखा जा सके और देखरेख व उपचार आदि की व्यवस्था हेतु अलग से एक विभाग भी बनाया जाए. इससे रोजगार के अवसर बढ़ेगा. गौहत्या (Murder) निषेध कानून जो राज्यों की इच्छा पर निर्भर है उसे केंद्र सरकार (Central Government)के द्वारा देश स्तर पर प्रभावी रूप से लागू किया जाए.
उन्होंने बताया कि धार्मिक एवं सांस्कृतिक दृष्टि के साथ ही गौमाता आर्थिक एवं सामाजिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है जहां गौ माता का दूध दही घी आदि का उपयोग खाद पदार्थ के रूप में किया जाता हैं वही गोमूत्र और गोबर का उपयोग चिकित्सा एवं खाद कीटनाशक आदि बनाने में किया जाता हैं. यह बेहद खेद का विषय है कि हम प्रकृति की दी हुई इतनी महत्वपूर्ण अद्भुत एवं अलौकिक कृति को उचित वातावरण में नहीं दे पा रहे हैं जो मानव समाज के लिए दुर्भाग्यपूर्ण हैं.
इस दौरान भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के जिलाध्यक्ष सहित जिला प्रवक्ता अमित कुमार यादव, जिला कोषाध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष धनीराम तिवारी, जिला सचिव राजकुमार जयसवाल, महिला मोर्चा प्रांतीय अध्यक्ष संध्या पड़वार, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मीरा सोनवानी, प्रांतीय सचिव महिला मोर्चा पिंकी जयसवाल,महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष रामवती, सहित पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थिति रहे.
Previous articleEVM की जगह बैलेट से हो चुनाव – बसपा सुप्रीमो मायावती
Next articleबाबा को राजनीति से क्या लेना देना – हमारी फकीरी को कोई चुनौती नहीं दे सकता – बाबा रामदेव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here