Home Entertainment Babil Khan: बाबिल खान की ‘फ्राइडे नाइट प्लान’ देख खुश हुईं मां...

Babil Khan: बाबिल खान की ‘फ्राइडे नाइट प्लान’ देख खुश हुईं मां सुतापा सिकदर, सोशल मीडिया पर लिखा दिल छू लेने वाला मैसेज

684
0

मुम्बई। दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बड़े बेटे बाबिल खान (Babil Khan) भी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपना कदम रख चुके हैं। बाबिल ने अपने पिता के जाने के बाद बॉलीवुड में डेब्यू किया। उनकी पहली फिल्म ‘कला’ थी। हालांकि ये ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। इससे देखने के बाद कई स्टार्स ने बाबिल के अभिनय की खूब तारीफ की। वहीं अब हाल ही में बाबिल की दूसरी फिल्म फ्राइडे नाइट प्लान (Friday Night Plan) भी ओटीटी पर रिलीज हुई। इसमे एक्ट्रेस जूही चावला भी नजर आई।
जबकि सिनेप्रेमी विभिन्न भावनात्मक बदलावों को व्यक्त करने वाले बड़े भाई सिड के किरदार के लिए बाबिल की सराहना कर रहे हैं, अब उनकी मां और पटकथा लेखिका सुतापा सिकदर ने उन्हें ‘फ्राइडे नाइट प्लान’ की सफलता पर बधाई देने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया है। एक भावनात्मक नोट साझा करते हुए, सुतापा सिंदर ने एक विशेष पेंटिंग के साथ-साथ बाबिल के काम की प्रशंसा करते हुए कुछ खूबसूरत पुरानी तस्वीरें पोस्ट कीं।
सुतापा सिकदर ने लिखा खास पोस्ट, इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। इसी बीच बाबिल को “मम्मा” सुतापा सिकदर का एक प्यार भरा मैसेज भी मिला है। सुतापा ने अपने बेटे को लेकर सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर थ्रोबैक तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में बाबिल का बचपन नजर आ रहा है। इसी के साथ सुतापा ने कैप्शन में लिखा, “कुछ साल पहले मैंने तुम्हें एक पत्र लिखा था। प्रिय बाबिल और एक कला प्रदर्शनी से यह कार्ड तुम्हें यह बताने के लिए भेजा था कि भाई-बहन और बच्चे एक मां के जीवन का अभिन्न अंग हैं।
आगे लिखा,”उस समय मैं अकेली मां नहीं थी, मुझे नहीं पता था कि मैं एक दिन ऐसी बनूंगी, उस समय मुझे नहीं पता था कि सालों बाद आप ‘एक अकेली मां और दो भाई-बहनों की एफएनपी’ में यह भूमिका निभाएंगी। तो जिंदगी और कला फिर धुंधली हो गई। मेरे बड़े बेटे अयान का हमेशा हाथ पकड़ना तुम्हारे लिए आसान नहीं था। हममें से किसी के लिए नहीं, बल्कि आपको एक-दूसरे के लिए, कभी-कभी नासमझ, कभी-कभी कमजोर होने की जरूरत है, लेकिन बने रहें, आखिरकार आप बड़े बेटे हैं। ‘एफएनपी’ की सफलता के लिए बधाई हो।”
रितेश सिधवानी, कासिम जगमगिया और फरहान अख्तर के एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित, ‘फ्राइडे नाइट प्लान’ में मेधा राणा, आध्या आनंद और निनाद कामथ के साथ जूही चावला भी विशेष भूमिका में हैं। वत्सल नीलकांतन और सपन वर्मा द्वारा सह-लिखित, ‘फ्राइडे नाइट प्लान’ अब नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग हो रही है।

Previous articleमेजर जर्नल राजपाल पुनिया के हाथो सम्मानित हुए मुस्तफा युसूफ अली गोम , परमवीर चक्र वीर अब्दुल हमीद अवार्ड से सम्मानित किय गया !
Next articleBhopal News: भोपाल में आधा दर्जन हुई गायों की मौत को कांग्रेस ने कहा कि, बीजेपी के लिए वोट बैंक का जरिया है गौ माता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here