मेजर जर्नल राजपाल पुनिया के हाथो सम्मानित हुए मुस्तफा युसूफ अली गोम ,
परमवीर चक्र वीर अब्दुल हमीद अवार्ड से सम्मानित किय गया !

मुंबई – केयर टेकर्स एक्सटीरियर एंड इंटीरियर प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ.मुस्तफा युसूफ अली गोम को दिनाँक १० सितम्बर को रहेजा क्लासिक क्लब में आयोजित परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद की शहादत के कार्यक्रम में जन्नत फिल्म संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में डॉ.मुस्तफा युसूफ अली गोम को उनकी सामाजिक सेवाओं के लिए ”वीर अब्दुल हमीद ” अवार्ड से सम्मानित किया गया उन्हें यह सम्मान मेजर जर्नल राजपाल पुनिया , शौर्य चक्र विजेता मधुसुदन सुर्वे , नायक डीप चंद , कारगिल योद्धा तथा जाने माने फिल्म निर्मता -निर्देशक इंदर कुमार के हाथो दिया गया।
पिछले दिनों ही श्री गोम को वेस्ट बंगाल के राज्यपाल डॉ. सी.वी. आनंद बॉस द्वारा राजभवन में आयोजित एक समारोह में डॉ.बीआर अंबेडकर अवार्ड दिया गया था । डॉ.मुस्तफा युसूफ अली गोम को उनके उल्लेखनीय सामाजिक कार्यों को देखते हुए दिया गया।
डॉ.मुस्तफा युसूफ अली गोम का कहना है कि -‘ सामाजिक सम्मान हमें प्रेरणा देते है कि हमें अभी और काम करना है , समाज की सेवा देश की सेवा हर आदमी की प्रमुख भूमिका होनी चाहिए। हमारे जवान देश की शरहदों पर अपनी कुर्बानिया देते है। यैसे में हमारा आम लोगो का यह कर्तव्य बनता है कि हम सब मिल कर उनकी शहादत को याद करे और देश भक्ति की नई ज्वाला युवा समाज की रगो में भरे।
डॉ.मुस्तफा युसूफ अली गोम आगे कहते है कि -” जरुरतमंद लोगों का सेवा करने के लिए ना सिर्फ पैसों का जरुरत होता है, बल्कि कौशल और बेहतर समय प्रबंधन का भी आवश्यता है। कुछ कामों के लिए आपको दूसरों के मदद का भी जरुरत पड़ सकता है। इसलिए बेहतर होगा कि सेवा कार्य को शुरू करने से पहले पूरा योजना बनाना आवश्यक है। ‘ ज्ञात हो कि श्री गोम मुंबई के कांदिवली में अंजुमन ए नजमी दाऊदी भोरा जमात के सचिव हैं।

 

 

Previous articleब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने अक्षरधाम मंदिर में की पूजा
Next articleBabil Khan: बाबिल खान की ‘फ्राइडे नाइट प्लान’ देख खुश हुईं मां सुतापा सिकदर, सोशल मीडिया पर लिखा दिल छू लेने वाला मैसेज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here