मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में नेशनल हाईवे 52 पर टोल टैक्स के पास एक ढाबे पर गौ- मांस बेचे जाने का आरोप लगाते हुए करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को जमकर हंगामा किया। हंगामे की खबर लगते ही पुलिस और तहसीलदार के साथ फूड अधिकारी मौके पर पहुंचे और हंगामे को शांत कर ढाबे में रखे मांस के सैंपल को जब्त कर जांच के लिए भेजा है।
ढ़ाबे पर गौ-मांस बेचने का आरोप
शुक्रवार को सारंगपुर में गौ-सेवक की मौत पर आयोजित धरने में शामिल होने जा रहे हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओ और करणी सैनिकों ने उदनखेड़ी टोल टैक्स के पास स्थित मेहराब मेवात ढाबे पर गौ-मांस स्टोर रखने और बेचने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। हंगामे की सूचना मिलने के बाद पचोर थाना प्रभारी शकुंतला बामनिया, तहसीलदार प्रियंक श्रीवास्तव व फूड सेफ्टी अधिकारी एसएस खत्री और राजगढ़ से FSL टीम मौके पर पहुंची। फूड अधिकारी ने फ्रिज में रखी स्टील की टंकियों से मांस के सेम्पल लिए हैं।
ढ़ाबा संचालक हिरासत में लिया गया
बताया जा रहा है एक होटल के कर्मचारी ने भी पुलिस और करणी सेना को बताया है कि एक साल से सारंगपुर से गौ-मांस लाकर बेच रहा है। करणी सैनिकों ने ये भी आरोप लगाया है कि ढाबा संचालक पास के ही कुएं के पास ही हड्डियां व अपशिष्ट पदार्थ फेंकता है जिससे कुएं का पानी प्रदूषित हो रहा है। थाना प्रभारी शकुंतला बामनिया ने बताया की ढ़ाबा संचालक को कस्टडी में लिया है। अभी पूछताछ की जा रही है। जांच के बाद जो भी सामने आएगा उचित कार्रवाई करेंगे।