गांधीनगर गुजरात के हिन्दी गुजराती कवि लेखक अनुवादक और नशा मुक्ति अभियान प्रणेता ब्रेस्ट कैंसर अवेर्नेस प्रोग्राम आयोजक तथा आत्म हत्या निवारण संस्था गांधीनगर अध्यक्ष महात्मा गांधी साहित्य मंच गांधीनगर, उपाध्यक्ष इंडियन लायंस गांधीनगर स्वर्णिम क्लब के डॉ गुलाब चंद पटेल जी का हिंदी भाषा मे “आषाढ़ के बादल” हिंदी काव्य संग्रह पब्लिश हुआ है.
 इस पुस्तक में कुल मिलाकर 97 रचनाए प्रस्तुत की गयी है, किताब आई एस बी एन नमबर के साथ नोशन प्रेस सिंगापुर मलेशिया प्रकाशक द्वारा साहित्य धरा अकादमी झारखंड के सहयोग से प्रकाशित हुई है. इस पुस्तक एम ए जॉन और फ्लॉप कर्ट पर उपलब्ध होगी.
    डॉ गुलाब चंद पटेल अध्यक्ष ऊमिया गौ शाला एवं गुरुकुल गांधीनगर और अखिल भारतीय गुरुकुल एवं अनुसंधान संस्थान न्यू दिल्ली के अध्यक्ष पद पर नियुक्‍त हे.डॉ पटेल राष्ट्र भाषा हिंदी प्रचार समिति अहमदाबाद के कार्यकारिणी सदस्य है. सामयिक परिवेश हिंदी पत्रिका दिल्ली के राज्य प्रभारी गुजरात प्रदेश के पद पर नियुक्‍त किया गया है. कवि निराला हिंदी साहित्य अकादमी नागदा जंक्शन मध्य प्रदेश के गुजरात प्रदेश अध्यक्ष पद पर नियुक्‍त है. वे साहित्यकार एवं सामाजिक कार्य कर के रूप में 350 से अधिक स्कूल एवं कॉलेज में व्यसन मुक्ति प्रोग्राम कर चुके हैं. आदरणीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने इन्हें महात्मा गांधी जी की जन्म भूमि पर सम्मानित किया गया है इसके अलावा सान्दीपनि आश्रम के पुज्य गुरु जी अंतरराष्ट्रीय कथाकार श्री रमेश भाई ओझा जी ने गुरु पूर्णिमा के दिन शिक्षको के सन्मान कार्यक्रम में इन्हें भी सम्मानित किया गया है.
  इनकी यह सातवीं किताब है. इनकी किताब “वैश्विक परिप्रेक्ष्य में गांधीजी और अन्य शोध” को हरियाणा से प्रति योगिता मे दूसरा क्रम प्राप्त हुआ है. इन्हें रुपये 1500 की धन राशि का भुगतान चेक द्वारा किया गया है. ट्रॉफी और सम्मान पत्र और चेक कूरियर के जरिए उन्हें प्राप्त हुआ है
  डॉ गुलाब चंद पटेल जी को साहित्यकार सम्मान एवं पुरस्कार 400 से अधिक और सामाजिक कार्य के लिए एक्सा सो से अधिक सम्मान एवं पुरस्कार राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्राप्त हुआ है.
 डॉ पटेल जी को खम्भोंलज साहित्य सेवा संस्था आणंद के अध्यक्ष श्री शैलेष वाणिया जी ने अभिनंदन प्रदान किया गया है
डॉ गुलाब चंद पटेल अध्यक्ष महात्मा गांधी साहित्य मंच गांधीनगर Mo 8849794377
Previous articleनित्यानंद बाबा ज्ञान की गंगा
Next articleपिनगवां पुलिस की रेड से गौ-तस्करों में हड़कंप, दो गिरफ्तार, 3 गौवंश छुड़ाए, 50 किलो मांस बरामद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here