रोहतक से दिल्ली जाते हुए रास्ते में गौमता का आशीर्वाद लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। pic.twitter.com/cXGmjnkcG1
— Biplab Kumar Deb (@BjpBiplab) January 12, 2024
बिप्लब कुमार देब एक सांसद , त्रिपुरा से राज्यसभा सदस्य और त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री है एवं प्रभारी भाजपा हरियाणा है। उन्होंने अपने ट्वीटर हैंडल से गौमाता के साथ फोटो ले कर ट्वीट किया और लिखा कि – ” रोहतक से दिल्ली जाते हुए रास्ते में गौमता का आशीर्वाद लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
ज्ञात हो कि बिप्लब कुमार देब (Biplab Kumar Deb) एक गौभक्त है जब वो मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने अपने राज्य में गौ-पालन के जरिए स्वरोजगार को बढ़ावा देने की वकालत की थी। उस समय उन्होंने अपने सरकारी आवास में गाय पालने की घोषणा की थी। उस समय उन्होंने कहा था कहा कि परिवार गायों की देखभाल करने के साथ दूध का उपभोग भी करेगा एक मुख्यमंत्री के तौर पर उनके मुताबिक इस कदम से राज्य के लोगों को भी गौ-पालन की प्रेरणा मिलेगी.बिप्लब कुमार देब द्वारा युवाओं को सरकारी नौकरी के पीछे भागने की बजाय गाय पालने की सलाह दी जा चुकी है।