Home Entertainment  9 दिसम्बर को सिने प्राइम पर रिलीज होगी साहिल आनंद, वेदिका भंडारी...

 9 दिसम्बर को सिने प्राइम पर रिलीज होगी साहिल आनंद, वेदिका भंडारी स्टारर वेब सीरीज ‘एल लग गये’ 

497
0

मुम्बई। लॉकडाउन के बैकड्रॉप पर बनी एक रोचक वेब सीरीज ‘एल लग गये’ 9 दिसम्बर को सिने प्राइम पर रिलीज होने के लिए तैयार है। टीवी स्टार साहिल आनंद, वेदिका भंडारी, इमरान नजीर खान, कर्मवीर चौधरी, नीलम भानुशाली के अभिनय से सजी वेब सीरीज ‘एल..लग गये’ का जब से ट्रेलर आउट हुआ है, इस सीरीज को लेकर दर्शकों के बीच काफी उत्साह और उत्सुकता नजर आ रही है।
ओटीटी प्लेटफार्म सिने प्राइम पर यह यूनिक सब्जेक्ट वाली वेब सीरीज 9 दिसम्बर 2022 को रिलीज होने जा रही है। बता दें कि इस वेब सीरीज को मुम्बई के अलावा आगरा और जयपुर में काफी प्रोमोट किया गया है, वहां लोगों का रिएक्शन देखने लायक रहा।
इस सीरीज में टीवी के बड़े स्टार नजर आने वाले हैं, वेदिका भंडारी जहां वेब सीरीज ‘इंदोरी इश्क़’ एवं टीवी धारावाहिक ‘वो अपना सा’ और ‘कसम तेरे प्यार की’ में नजर आ चुकी हैं। वहीं रोडीज़ फेम एक्टर साहिल आनंद भी यह वेब सीरीज करके काफी उत्साहित हैं। इस वेब सीरीज में उनकी प्रेमिका से शादी हो रही होती है तभी लॉकडाउन लग जाता है अब उसके बाद क्या क्या होता है उसके लिए आपको ‘एल लग गये’ सीरीज देखनी पड़ेगी।
सिने प्राइम की ये वेब सीरीज ‘एल लग गये’ की कहानी और इसका प्रस्तुतिकरण दर्शकों को खूब मनोरंजन देने वाला है। वेदिका और साहिल आनंद की केमिस्ट्री अमेजिंग है। इमरान नजीर खान का रोल भी बेहद मज़ेदार है।
‘एल लग गये’ कॉमेडी और फैमिली ड्रामा का बखूबी मिश्रण है। इस फैमिली एंटरटेनर के एक्टर इमरान नजीर खान का कहना है कि मेरे दोस्त की शादी हो रही होती है, लेकिन लॉकडाउन की वजह से मैं डांस पे चांस मार लेता हूँ और मैं अपने फ्रेंड की साली के साथ अपनी सेटिंग करने लग जाता हूँ।
वेब सीरीज ‘एल..लग गये’ में साहिल आनंद, वेदिका भंडारी, इमरान नज़ीर खान, आयशा कपूर, हिमांशु गोकानी, कर्मवीर चौधरी, निशात शीरीं, नीलम भानुशाली, शैलेंद्र मिश्रा, गरिमा मौर्या, उर्मिला शर्मा, अभिषेक खन्ना, उमेश बाजपेई, तनवीर जायन, विशाल कतरानी, कुमकुम दास सहित कई अदाकारों ने एक्टिंग की है। इसके निर्माता सिने प्राइम और को प्रोड्यूसर महेश मिश्रा, तरुण बिष्ट, गणेश मांजरेकर व निर्देशक राजेन्द्र राठौड़ हैं।

Previous articleवीपी सिंह को भारतरत्न देने की माँग
Next articleगौ संवर्धन बोर्ड ने सरकार से मांगा था 300 करोड़ का बजट , बजट घटाती जा रही है शिवराज सरकार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here