Home National 26 जनवरी और भारत

26 जनवरी और भारत

72
0

26 जनवरी और भारत
कृष्ण कुमार मिश्र अचूक’ – विभूति फीचर्स

* 26 जनवरी 1530 को बाबर की मृत्यु हुई।
* 26 जनवरी 1539 को शेरशाह ने हुमायूं को परास्त किया।
* 26 जनवरी 1554 को जहांगीर का जन्म हुआ।
* 26 जनवरी 1730 को नादिरशाह की सेना ने दिल्ली में प्रवेश किया।
* 26 जनवरी 1778 को टीपू सुल्तान की अंग्रेजों से जंग हुई।
* 26 जनवरी 1802 को भारत की जापान से संधि हुई।
* 26 जनवरी 1867 को स्वेज नहर बनकर तैयार हुई।
* 26 जनवरी 1869 को बम्बई के हाई कोर्ट की इमारत तैयार हुई।

* 26 जनवरी 1876 को कोलकाता से प्रथम ट्रेन बम्बई गई।
* 26 जनवरी 1881 को कोलकाता, बम्बई, मद्रास के टेलीफोन चालू
हुए तथा इसी दिन भारत में कोलकाता से बम्बई तक सुचारू रूप
से ट्रेन चालू की गई।
* 26 जनवरी 1884 को बी.बी.सी. रेडियो स्टेशन तैयार हुआ
था। (विभूति फीचर्स)

जब हमने स्वीकार किया अपना संविधान

छत्तीस जनवरी 'पचास’ का था शुभ विहान
जब हमने था स्वीकार किया अपना संविधान।
गणतंत्र दिवस अति पुनीत पर्व हमारा
जिसने दी मोड़ देश के इतिहास की धारा

यह एक है दुनिया का सही श्रेष्ठ संविधान
जिसने दी है दिशा हमें और लक्ष्य एक महान॥
गंतव्य बहुत दूर है टेढ़ा है रास्ता
उलझन भरी दुनियां से भी रखना है वास्ता॥
चलना है सदा आगे हमें खुद को बचा के
दुनिया को भाई-चारे की शुभ राह दिखा के॥

आपस के भेदभाव भुला सबका साथ दें
हर धर्म, क्षेत्र, भाषा और संस्कृति को साथ ले॥

आओ करें संकल्प कि हम जो जहां जिये
मेहनत करें, सद्भाव रखे, देश के लिये
मेहनत औ प्रेम सहित जहां ज्ञान रहेगा
सब कुछ वहां , विकास औ सम्मान रहेगा॥
कहता ये तिरंगा है जो कौमी निशान है
भारत की आन-बान शान संविधान है॥
(विभूति फीचर्स)

Previous articleप्रथम विश्वयुद्ध के नायक राइफलमैन गब्बर सिंह नेगी की वीरता और बलिदान पर आधारित
Next articleगणतंत्र दिवस – ग्रामीण विकास से ही राष्ट्र का विकास सम्भव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here