Home Health बिहार में जहरीली शराब से 21 की मौत

बिहार में जहरीली शराब से 21 की मौत

शराबबंदी वाले बिहार में एक बार फिर एकमुश्त 21 लोगों की शराब से मौत हुई है। परिजन जहरीली शराब से मौत का दावा कर रहे हैं, जबकि प्रशासन इस बारे में कुछ नहीं बोल रहा है। इस बार घटना सारण जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र के डोइला गांव में हुई है।

456
0

बिहार में जहरीली शराब से 21 की मौत

शराबबंदी वाले बिहार में एक बार फिर एकमुश्त 21 लोगों की शराब से मौत हुई है। परिजन जहरीली शराब से मौत का दावा कर रहे हैं, जबकि प्रशासन इस बारे में कुछ नहीं बोल रहा है। इस बार घटना सारण जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र के डोइला गांव में हुई है।
शराबबंदी वाले बिहार में एक बार फिर एकमुश्त 21 लोगों की शराब से मौत हुई है। मृतकों के परिजन जहरीली शराब से मौत का दावा कर रहे हैंजबकि प्रशासन इस बारे में कुछ नहीं बोल रहा है। इस बार घटना सारण जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र के डोइला गांव में हुई है। सोमवार को शराब पीने के बाद से एकएक कर तबीयत बिगड़नी शुरू हुई और फिर उल्टियों के दौर के बीच आंखों की रोशनी जाती रही। कई अस्पताल पहुंचने के पहले मर गएजबकि ज्यादातर को अंतिम समय में इलाज मिलने पर भी बचाया नहीं जा सका।
मृतकों में डोइला के 45 वर्षीय संजय सिंह (पिता– वकील सिंह), 46 वर्षीय विजेन्द्र यादव (पिता– नरसिंह राय), 38 वर्षीय अमित रंजन (पिता– द्विजेंद्र सिन्हाके अलावा मशरख थाना क्षेत्र के 38 वर्षीय कुणाल सिंह (पिता– यदु सिंह), हरेंद्र राम (पिता– गणेश राम), 55 वर्षीय रामजी साह (पिता– गोपाल साह), 30 वर्षीय मुकेश शर्मा (पिता– बच्चा शर्मा), मंगल राय (पिता– गुलराज राय), 42 वर्षीय नासिर हुसैन (पिता– समसुद्दीन), 43 वर्षीय जयदेव सिंह (पिता– बिंदा सिंह), 42 वर्षीय रमेश राम (पिता– कन्हैया रामव 48 वर्षीय चंद्रमा राम (हेमराज राम), अजय गिरी (पिता– सूरज गिरी), भरत राम (पिता– मोहर राम), मनोज राम (पिता– लालबाबू राम), गोविंद राय (पिता– घिनावन राय), 55 वर्षीय ललन राम (पिता– करीमन राम)ललन राम (पिता– करीमन राम), प्रेमचंद साह (पिता– मुनिलाल साह), महुली इसुआपुर के दिनेश ठाकुर (पिता– अशर्फी ठाकुर), बहरौली के शैलेंद्र राय (पिता– दीनानाथ रायऔर मढ़ौरा थाना क्षेत्र का 16 वर्षीय विक्की महतो शामिल हैं। मंगलवार रात से बुधवार दोपहर तक यह मौतें हुई हैं। स्थानीय स्तर पर इलाज करा रहे चार अन्य की स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है।
Previous articleडिजिटल युग में एक नए और अनोखे ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘मास्क टीवी’ का आगमन..
Next articleसीनियर सिटीजन को फिलहाल नहीं मिलेगी ट्रेन टिकट में रियायत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here