छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में गौवंश की हत्या कर उसके मांस का सेवन करने के आरोप में पुलिस ने 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. ये सभी आरोपी आदिवासी समजा से हैं. आरोप है कि आरोपियों के पास से भारी मात्रा में गोमांस, हथियार और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है.

सूचना पर तत्काल कार्रवाई

जशपुर एसपी शशिमोहन सिंह ने बताया कि नारायणपुर थाना प्रभारी सतीश सोनवानी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बहेराखार गांव के निवासी आश्विन कुजूर अपने घर में चोरी-छिपे गौवंश की हत्या कर मांस पकाकर खा रहे हैं. इसके बाद पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की. इस दौरान घटनास्थल पर 10 किलो गोमांस और 2 कड़ाही में पकता मांस भी बरामद हुआ. इसके अलावा, एक टांगी, 2 बैठी, और सफेद प्लास्टिक बोरे में गौवंश का अवशेष भी जब्त किया गया.इसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया.

सख्त धाराओं में की गई कार्रवाई

गिरफ्तार किए गए 14 आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ पशु क्रूरता अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10 और BNS की धारा 325, 3(5) के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है.

गिरफ्तार आरोपियों की सूची

  1. रोहित कुजूर (28 साल)
  2. संजय कुजूर (32 साल)
  3. आश्विन कुजूर (32 साल)
  4. अनुरंजन कुजूर (25 साल)
  5. दीप कुमार तिर्की (25 साल)
  6. बरथोलुयिस लकड़ा (50 साल)
  7. प्रकाश तिर्की (45 साल)
  8. पोलडेक लकड़ा (35 साल)
  9. रानू कुजूर (31 साल)
  10. अजमेस लकड़ा (25 साल)
  11. संदीप कुजूर (35 साल)
  12. तेलेस्फोर कुजूर (57 साल), सभी निवासी बहेराखार.
  13. नवीन मिंज (30 साल), निवासी जुड़वाईन चौकी, दोकड़ा थाना कांसाबेल.
  14. आशीष टोप्पो (28 साल), निवासी जुड़वाईन चौकी, दोकड़ा थाना कांसाबेल.

अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी

एसपी शशिमोहन सिंह ने साफ शब्दों में कहा कि जिले में किसी भी प्रकार के अवैध कारोबार और गौवंश तस्करी में शामिल व्यक्तियों को बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस की ओर से ऐसी गतिविधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी. इसके साथ ही  एसपी ने जनता से अपील की है कि इस तरह की गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके.

Previous articleस्नेहा पंडित दुबे ने बाहुबली हितेंद्र ठाकुर को वसई में हराकर 35 साल पहले का लिया बदला
Next article*न हिंदुत्व न दल और न नेता ,जीती तो केवल लाड़ली बहना*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here