Home National साँची स्तूप का दौरा कर सारनाथ में भगवान बुद्ध का दर्शन करेंगे...

साँची स्तूप का दौरा कर सारनाथ में भगवान बुद्ध का दर्शन करेंगे भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के यात्री

448
0

दिल्ली। डॉ. भीमराव अंबेडकर की अंबेडकर जयंती पर केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये गये थे। इन्हीं क्रम में सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय व केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय द्वारा इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आईआरसीटी) के सहयोग से बाबा साहेब अंबेडकर यात्रा टूर का संचालन किया गया है।

इस यात्रा में डॉ. भीमराव अंबेडकर से जुड़े 6 से ज्यादा स्थलों की यात्रा कराई जा रही है। 17 अप्रैल को यह ट्रेन साँची का दौरा कराया। इसके बाद यह ट्रेन यात्रियों को वाराणसी लेकर जायेगी। वाराणसी में यात्री सारनाथ और काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करेंगे।
14 अप्रैल को दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन से शुरू होकर 21 अप्रैल को दिल्ली में समाप्त होगी। आईआरसीटी ने इस टूर को बाबासाहब अंबेडकर यात्रा व नाम दिया है।
भारत रत्न बाबासाहब भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर यात्रियों से भरी स्पेशल भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन को रवाना किया। आईआरसीटीसी द्वारा आयोजित विशेष कार्यक्रम में हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर केंद्रीय केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार और केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जी. किशन रेड्डी, रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। ट्रेन से यात्रा कर रहे यात्रियों का कहना है कि इस ट्रेन से यात्रा करना हमारा सौभाग्य है। सरकार का यह प्रयास बहुत सराहनीय है। इस ट्रेन से यात्रा हमारा सुखद अनुभव है। भोपाल रेलवे स्टेशन पर पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा जैसा हमारा स्वागत हुआ वह हमें बहुत अच्छा लगा।
इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन ने इस टूर को बाबा साहब अंबेडकर यात्रा नाम दिया है। वाराणसी, सारनाथ, बोधगया, राजगिर और नालन्दा डेस्टिनेशन कवर कर वापस दिल्ली हजरत निजामुद्दीन लौट आयेगी।

Previous articleशिवसेना पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के इंतजार में अजित पवार, 40 विधायकों के साथ जाएँगे BJP के साथ
Next articleगऊ भारत भारती का आठवां सर्वोत्तम सम्मान समारोह संपन्न इस वर्ष यह सम्मान गौसेवा के लिए , लेखिका सिल्विया फर्नांडीस को दिया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here