Home Business News युनियन बैंक द्वारा सामाजिक दायित्व के तहत महिला कॉलेज की छात्राओं के...

युनियन बैंक द्वारा सामाजिक दायित्व के तहत महिला कॉलेज की छात्राओं के लिए मदद

359
0

मुंबई। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया एमडी और सीईओ ए मणिमेखलै द्वारा शुरू की गई एम्पावर हर पहल के तहत यूबीआई क्षेत्रीय कार्यालय मुंबई (दक्षिण) द्वारा सीएसआर गतिविधि की तहत महिला कालेज को सेनेटरी बेंडिग मशीन देकर मदद की गयी है।
27 मार्च, 2023 को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, क्षेत्रीय कार्यालय, मुंबई दक्षिण द्वारा एम्पॉवर हर पहल के तहत कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी के हिस्से के रूप में विसनजी रावजी ऑडिटोरियम, सेवा मंडल एजुकेशन सोसाइटी, महिला कॉलेज परिसर, माटुंगा में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन क्षेत्र मुख्य महाप्रबंधक एवं मुंबई अंचल प्रमुख योगेंद्र सिंह, क्षेत्र प्रमुख गोविंद कुमार झा, उप क्षेत्र प्रमुख समीरन रॉय चौधुरी, एसएमईएस के सचिव डॉ. भरत एम पाठक, एसएमईएस की कार्यकारी सचिव डॉ. शिल्पा चरणकर, एमएमपी शाह कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. अर्चना पाटकी और एसएमईएस की डॉ. हीना शाह की उपस्थिति में आयोजित किया गया। इस अवसर पर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय मुंबई दक्षिण ने इस शिक्षण संस्थान को 2 सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन और 9 सैनिटरी पैड इंसीनरेटर प्रदान किए हैं। एसएमईएस की डॉ. हीना शाह ने पूरे युनियन बैंक ऑफ इंडिया के उपस्थित अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Previous articleREWA : शहर में गाय काटने का मिला कारखाना, भारी मात्रा में कटी हुई गाय मिली; चार के खिलाफ मामला दर्ज, एक महिला गिरफ्तार
Next articleनोएडा उद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने दिया कैलाश मासूम को फिल्म प्रशिक्षण केंद्र बनाने का ऑफर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here