Home News ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान के लिए विधायक सुनील राणे ने 100...

‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान के लिए विधायक सुनील राणे ने 100 लड़कियों के बैंक खाते खोलने की योजना का किया शुभारम्भ

373
0

मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में देश में कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। बोरिवली के विधायक सुनील राणे के द्वारा 9 वर्ष पूरे होने पर छोटी बच्चियों के नाम से बैंक खाता खोलने की अभिनव योजना का मुंबई में शुभारम्भ किया गया। केन्द्र सरकार और प्रधानमंत्री के द्वारा ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत योजना यह क्रियान्वित की गई है।
बोरीवली के विधायक सुनील राणे द्वारा ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत, रविवार को मधुरम बैंक्वेट में आयोजित एक कार्यक्रम में पांचवीं कक्षा तक की 100 बालिकाओं को बैंक बचत खाता पासबुक का वितरण किया गया। सुनील राणे के द्वारा खोले गए प्रत्येक खाते में 1000 रुपये जमा किए गए हैं।
ग़ौरतलब है कि विधायक सुनील राणे द्वारा ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बालिकाओं की शिक्षा के लिए कंप्यूटर/ टैब, साइकिल वितरण, देशभर शहीद सैनिकों की बेटियों को निशुल्क लैपटॉप वितरित समय समय पर किया जाता रहा है।

Previous articleनया भवन भारत के विकास से विश्व के विकास का आह्वान करेगा, जानें मोदी के भाषण की बड़ी बातें
Next articleकृष्णा कुमार की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म “पापा मैं छोटी से बड़ी हो गई” का ट्रेलर 29 मई को होगा लॉन्च 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here