गौशाला पथमेड़ा में आंधी से भारी नुकसान:63 गौ और ग्वाला आवास टूटे, 60 टन चारा भी हुआ खराब

शहर सहित आसपास के गांवों में रविवार की शाम को आए तेज आंधी व तूफान के कारण विश्व की सबसे बड़ी गौशाला श्री गौधाम महातीर्थ पथमेड़ा लोक पुण्यार्थ न्यास में 63 गौ व ग्वाला आवास व 60 टन चारे का नुकसान हुआ है, जिसके बाद सोमवार ट्रस्ट द्वारा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिख कर कर्ज से डूबी गौशाला को आर्थिक सहायता देने की मांग की।
पत्र में मैनेजिंग ट्रस्टी अम्बालाल सुथार ने बताया कि पथमेड़ा द्वारा संचालित गौशालाओं में रविवार की शाम को आए तूफान व आंधी से भारी नुकसान पहुंचा है। जिसके चलते गौशाला को आर्थिक सहायता दी जाए। उन्होंने पत्र में बताया कि सांचौर के पथमेड़ा से संचालित गौशाला की शाखा में महावीर नंदीशाला गौलासन में 43 लाख की कीमत के 5 गौ आवास, 16 ग्वाला आवास व 20 टन चारा खराब हुआ।
वहीं राजश्री दिलीप गौ सेवाश्राम विरोल में 17 लाख रुपए के तीन गौ आवास, चार ग्वाला आवास व 10 टन चारा खराब हुआ। इसी तरह श्री ठाकुर गौ सेवाश्रम पालड़ी में 20 लाख रुपए की लागत से बने चार बड़े गौ आवास क्षतिग्रस्त हुई है।
खेतेश्वर गौशाला आश्रम कलापुरा में 45 लाख की लागत से बने 8 गौ आवास, चार ग्वाला आवास, 10 टन चारा व गुरु दत्तात्रेय गौसेवाश्रम धानोल में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। यहां पर 97 लाख की लागत से बने 19 गौ आवास व 20 टन सुखा चारा खराब हुआ है। जिसके चलते गौशाला संचालन के लिए आर्थिक सहायता दी जाए।
Previous articleफायरिंग के बाद वाहन छोड़कर भागे गौ तस्कर
Next articleगौ माता से जुड़े ऐसे अचूक उपाय दिलाते हैं जीवन की हर समस्या से छुटकारा, आप भी जानें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here