Home Health खसरे के प्रभाव को रोकने को नवी मुंबई मनपा का टीकाकरण पर...

खसरे के प्रभाव को रोकने को नवी मुंबई मनपा का टीकाकरण पर जोर

471
0
खसरे के प्रभाव को रोकने को नवी मुंबई मनपा का सर्वेक्षण और टीकाकरण पर जोर

नवी मुंबई। विभिन्न शहरों में खसरे के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए नमुम्पा नियमित टीकाकरण कार्यबल की विशेष बैठक में महानगरपािलका आयुक्त राजेश नार्वेकर द्वारा अनुमोदित किया गया है िक यदि खसरे का कोई नया मामला सामने आता है तो उस क्षेत्र में 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को खसरा रूबेला टीके की 1 अतिरिक्त डोज और 6 माह से 9 माह तक के बच्चों को एमआर टीके की जीरो डोज देने का निर्णय लिया गया। इसके अनुसार जुहूगांव, सीबीडी बेलापुर, करावे, पावणे इन चार प्राथमिक स्वास्थय केंद्र परिसर में अतिरिक्त डोज व जीरो डोज िदया गया। इसमें पावने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र क्षेत्र के 19 बूथों पर 1596 अतिरिक्त डोज, जुहूगांव शहर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र क्षेत्र के 17 बूथों पर 60 शून्य डोज और 1405 अतिरिक्त डोज दी गई। इसी प्रकार करावे नगर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र क्षेत्र के 20 बूथों पर 59 जीरो डोज एवं 1025 अतिरिक्त डोज तथा सीबीडी बेलापुर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र क्षेत्र के 27 बूथों पर 59 जीरो डोज एवं 1162 अतिरिक्त डोज दिये गये। टीकाकरण का दूसरा चरण पांच दिसंबर से नगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जुहूगांव, सीबीडी बेलापुर, करावे, पावने खैरने के क्षेत्र में टीकाकरण का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से किया गया है और
इसमें 8755 अतिरिक्त डोज और 224 जीरो डोज दी गई है। इसी तरह नागरिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खैरणे के क्षेत्र में 5 से 9 दिसंबर तक 9 माह से 5 वर्ष तक के 6406 बच्चों के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए 43 बूथों की योजना बनाई गई है।

Previous articleसुक्खू ने मुख्यमंत्री, अग्निहोत्री ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली
Next article​​खुद को गाय-भैंस समझकर घास चरते हैं लोग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here