Home General विशिष्ट अतिथियों को सुभारती अवार्ड वितरित

विशिष्ट अतिथियों को सुभारती अवार्ड वितरित

317
0

मुंबई। सनातन सेना व सुभारती चैनल प्रमुख सुरजीत सिंह द्वारा आयोजित तथा हितेश एच. सोमपुरा द्वारा प्रायोजित सुभारती अवार्ड वितरण समारोह सोल्लास संपन्न हुआ। रविवार की शाम गोरेगांव पूर्व स्थित एस्पन गार्डन बैंक्वेट में आयोजित इस अवार्ड समारोह के मुख्य अतिथि मुंबई के पूर्व शेरिफ डॉ. जगन्नाथराव हेगड़े थे। दीप प्रज्ज्वलन के साथ शुरू हुए इस आयोजन में पत्रकारिता, साहित्य, स्वास्थ्य, गीत-संगीत, ललित कला, काव्य, गायन, समाजसेवा, व्यापार आदि क्षेत्रों से जुड़े करीब दो दर्जन हस्तियों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वरिष्ठ पत्रकार व साहित्यकर अजय भट्टाचार्य, गीतकार नीतू पाण्डे क्रांति, अदाकारा श्रुति भट्टाचार्य, डॉ. राजश्री सावे, डॉ. नीलिमा पांडे, चित्रकार रामजी शर्मा, रामायण सीरियल के मामा मारीच फेम अभिनेता रमेश गोयल आदि को मुख्य अतिथि के हाथों सम्मानित किया गया। किशन अग्रवाल के संचालन में संपन्न इस समारोह में शामराव विट्ठल को-ऑपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक रविंदर सिंह, पत्रकार विजय यादव, अंकित मिश्र, जनार्दन मिश्र, अशोक तिवारी, मोईन शेख, सैयद आसिफ सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। विशेष सहयोगी रामलाल चौधरी ने आभार प्रदर्शन किया।

Previous articleMP- गौरक्षा को लेकर सरकार का बड़ा फ़ैसला
Next articleरक्षाबंधन पर गौरीशंकर चौबे ने दिंडोशी विधानसभा के माता-बहनों की रक्षा का लिया संकल्प

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here