Home Business News मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और टाटा सन्स के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन की उपस्थिति...

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और टाटा सन्स के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन की उपस्थिति में ताज बैंडस्टैंड का भूमि पूजन संपन्न

173
0

 

मुंबई। भारत की अग्रणी हॉस्पिटैलिटी कंपनी, इंडियन होटल्स कंपनी (आईएचसीएल) ने ताज बैंडस्टैंड प्रोजेक्ट की घोषणा की है। ताज बैंडस्टैंड मुंबई की स्काइलाइन की नयी परिभाषा रचने के लिए बनाया गया नया लैंडमार्क है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और टाटा सन्स के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन की उपस्थिति में भूमि पूजन संपन्न हुआ।
उसी अवसर पर पुनीत छटवाल (मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, आईएचसीएल) भी उपस्थित रहे।
पुनीत छटवाल ने कहा कि आईएचसीएल ने अपना पहला होटल – द ताज महल पैलेस बॉम्बे में 1903 में शुरू किया और तब से लेकर आज तक, एक शतक से भी अधिक समय से ‘ताज’ ब्रांड इस शहर की संस्कृति का अभिन्न अंग बना हुआ है। ‘ताज’ की महान विरासत का प्रमुख उदाहरण, ताज बैंडस्टैंड अगले शतक भर प्रतिष्ठित ब्रांड ताज का पथप्रदर्शक बनेगा। यह इमारत मुंबई की स्काइलाइन को नयी परिभाषा प्रदान करेगी, यह ऐतिहासिक विकास मुंबई की भावना, यहां के लोगों और इसकी बढ़ती वैश्विक प्रमुखता का सम्मान है।”
पुनीत ने आगे कहा,“हमें आईओडी और प्रोविजनल फायर एनओसी सहित प्रमुख प्री-कन्स्ट्रक्शन मंजूरी मिल गई है। आईएचसीएल को उम्मीद है कि, सभी स्वीकृतियां प्राप्त होने पर अगले चार वर्षों में परियोजना को पूरा किया जाएगा।”
2 एकड़ में फैले ताज बैंडस्टैंड में 330 कमरे और 85 अपार्टमेंट होंगे। डाइनिंग के कई विकल्प, कन्वेंशन स्पेस और विश्व स्तरीय सुविधाएं होंगी। इस परियोजना में लैंडस्केप गार्डन, खेल और मनोरंजन गतिविधियों के साथ-साथ शहर की विविध और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को दर्शाने वाले मनोरंजन विकल्पों के साथ आसपास के क्षेत्र के विकास और रख रखाव को भी शामिल किया जाएगा।
इस होटल के जुड़ने से, आईएचसीएल के पास मुंबई में 17 होटल हो जाएंगे, जिनमें से 5 का काम चल रहा है।

Previous articleसच्ची घटना पर आधारित होगी भरत सुनंदा की “मायंग के सुल्तान”
Next articleगौ-हत्या के शक में मॉब लिंचिंग को लेकर दाखिल याचिका सुनने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here