Giridih News :गिरिडीह नगर थाना क्षेत्र के झिंझरी मोहल्ले में मंगलवार की देर शाम एक युवक के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर दी. इस घटना में झिंझरी मोहल्ला निवासी सुमित कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है.

सुमित कुमार मंगलवार की शाम करीब सात बजे अपने घर से बड़ा चौक की ओर जा रहा था. इसी दौरान हटिया के पास पहले से मौजूद कुछ युवकों ने उसका रास्ता रोक लिया. इसके बाद उसे जबरन हटिया के अंदर ले जाकर मारपीट शुरू कर दी गई. बताया गया कि हमलावरों में से एक युवक ने चाकू निकालकर वार करने की कोशिश भी की, लेकिन सुमित किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहा. उसने आशंका जताई है कि कुछ दिन पहले उसने झिंझरी मोहल्ला पार्क में एक लावारिस गाय बंधे मिलने की सूचना पुलिस को दी थी, उसी रंजिश में उस पर हमला किया गया.

नगर थाना में की शिकायत

उधर सुमित ने इस संबंध में नगर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. नगर थाना प्रभारी ज्ञान रंजन कुमार ने बताया कि मारपीट की घटना की जांच की जा रही है. शिकायत के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है. उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति इस घटना में शामिल पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Previous articleगौ माता के नाम पर करोड़ों का घोटाला – संजय सिंह
Next articleतमसो माँ ज्योतिर्गमय का संदेश देता दीपावली का पर्व

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here