मुंबई -गुजरात के प्रसिद्ध गुजराती कवि लेखक , साहित्यकार , समाजसेवी दीपक देसाई दीपक द्वारा लिखी काव्य पुस्तक ‘ यादों के ग़ुब्बारे ” के दूसरे संस्कण का विमोचन क्लासिक क्लब अँधेरी में मुख्य अतिथि विधायक हारुन खान , प्रशांत काशिद उपाध्यक्ष एकता मंच , अभिजीत राणे मुंबई भाजपा सचिव कामगार नेता , सिने अभिनेता सुनील पाल , एसीपी संजय पाटिल , शायरा ज़ीनत एहसान कुरैशी , संगीतकार दिलीप सेन ,आदि के हाथों भरी जनसभा के बीच संपन्न हुआ।

गऊ भारत भारती द्वारा प्रकाशित यह पुस्तक अपने पहले संस्करण से ही लोकप्रिय है। मुम्बई के रहेजा क्लासिक क्लब में इस अवसर पर कामगार यूनियन के अभिजीत राणे, एसीपी संजय पाटिल, विधायक हारून खान, सुनील पाल, रमेश गोयल, ज़ीनत एहसान कुरैशी, दिलीप सेन, प्रशांत काशिद, कशिश खंडेलवाल, डिज़ाइनर आर राजपाल, सिंगर एन के नरेश उपस्थित रहे साथ ही संगीतकार एसपी सेन , प्रिय सेन , सुरुचि शर्मा , डॉ कृष्णा चौहान , भगवत तिवारी अब्दुल कदीर आदि मौजूद थे।  इस अवसर पर ज़ाकिर रहबर , रुश्तम घायल , ज़ीनत कुरैशी ने काव्य पाठ किया।

विशेष तौर पर महाराष्ट्र कराड से जानी मानी एस्ट्रोलॉजर ज्योति कुमारी ने आ कर भाग लिया। और अपना आशीर्वाद संस्थान को दिया। और अपना आशीर्वाद संस्थान को दिया। अन्य में सिनेमा से जुड़ी बहुत सी मॉडल एक्टर और भाभी जी घर पर है के कलाकार भू इस अवसर पर मौजूद रहे।

कार्यक्रम का सञ्चालन गऊ भारत भारती के संपादक संजय अमान ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत गायक , संगीतकार प्रकाश तिवारी मधुर ने अपनी मधुर आवाज़ से की , इस अवसर पर दीपक देसाई और उनके परिवार की तरफ से एवं गौ भारत भरतिकी तरफ से आये हुए सभी मेहमानो को ‘ यादो के ग़ुब्बारे का सम्मान के तौर पर प्रतिक चिन्ह दे कर किया गया। अंत में दीपक देसाई दीपक और संजय अमान द्वारा सभी का धन्यवाद दे कर कार्यक्रम का समपन्न किया गया।

 

Previous articleजुनैद खान, खुशी कपूर, आकांक्षा पूरी, एली एवराम ने विधायक असलम शेख द्वारा आयोजित मलाड मस्ती में किया लोगों का मनोरंजन
Next articleधर्मान्न उगायें किसान अन्न-जल की शुद्धि की गारण्टी दे सरकार -परमाराध्य शङ्कराचार्य जी महाराज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here