मायापुर (हरिद्वार ), 7 अक्टूबर 2023 ,शुक्रवार सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में बजरंग दल द्वारा आयोजित शौर्य जागरण यात्रा के समापन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सम्मिलित हुए ..!
“शौर्य जागरण” यात्रा से जुड़े सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि -आप सभी लोग बधाई के पात्र हैं और मैं आपको नमन करता हूं कि आपने देवभूमि में सामान्य जनमानस के मन मस्तिष्क को जागृत करने का कार्य किया है !..जिस संकल्प के आगे ही “शौर्य जागरण” लगा हुआ हो उसका उद्देश्य स्वतः ही स्पष्ट हो जाता है। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की संकल्पना पूर्ण होने के तत्वाधान में निकाली जाने वाली यह यात्रा अभूतपूर्व है..!
मुख्यमंत्री ने कहा कि राम मंदिर आंदोलन काल में लोग स्वयं को हिंदू कहलाने में हिचकिचाते थे ,परंतु आज इस प्रकार की शौर्य या कावड़ यात्राओं को देखकर हमें गर्व होता है और हम गर्व से कह सकते हैं कि हम हिंदू हैं.. सनातनी हैं।
शीघ्र ही राम मंदिर निर्माण का स्वप्न भी पूरा होने वाला है। यह सर्वविदित है कि करोड़ों लोगों ने आंदोलन में भाग लेकर बाबर के पाप को धोने का कार्य किया ,,! सन् 2014 से पूर्व तुष्टिकरण का माहौल था। किसी राजनीतिक दल, व्यक्तियों या परिवार के हितों को ध्यान में रखकर फैसले दिए जाते थे किंतु आज प्रत्येक भारतीय की सुरक्षा की गारंटी सरकार ले रही है।
आजादी के पश्चात सबसे अधिक राज करने वाले दल ने अपने कार्यकाल में हिंदू धर्म को नीचा दिखाने का कार्य किया है,,वर्तमान में भी देश में विपक्ष द्वारा अजीब माहौल बनाने का प्रयास किया जा रहा है ! दक्षिण में स्टालिन व प्रियांक खड़गे जैसे लोगों ने सनातन व हिंदू धर्म की तुलना डेंगू व मलेरिया से की है .!किंतु आश्चर्य है कि कोई भी व्यक्ति ,नेता या राहुल गांधी जैसे लोग इस वक्तब्य के विरोध में एक बयान भी नहीं देते ..!यह प्रश्न सिर्फ मेरा नहीं पूरे भारतवासियों का है।
अतः तुष्टिकरण करने वाले लोगों से सतर्क रहें ..!हमें संकल्प लेना होगा, हमें शपथ लेनी होगी कि ऐसी ताकतों को हमें रोकना होगा जो देश की एक एकता व अखंडता के लिए खतरा उत्पन्न करते हैं ..!
आदरणीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार सनातन को सुरक्षित रखने के लिए निरंतर कार्य करती रही है ..!कश्मीर में जहां दो विधान दो संविधान चलते थे ….!वह समाप्त किया गया है .!भव्य काशी कोरीडोर हो या उत्तराखंड में केदारनाथ ,बद्रीनाथ, हेमकुंड साहिब या फिर चार धाम यात्राओं के विकास की बात हो यह सभी महत्वपूर्ण कार्य सरकार द्वारा किए जा रहे हैं।
गत 9 वर्षों से देश से आतंकवाद ,दहशतगर्दी व अलगाववाद को समाप्त किया गया ..!पूर्व में प्रत्येक त्यौहार में भय का वातावरण व्याप्त रहता था वह समाप्त कर देश आगे बढ़ रहा है..! नए भारत में दुश्मन की गोली का जवाब हमारे सैनिक बिना किसी आदेश की प्रतीक्षा किए हुए गोलों से देते हैं। भारत की अर्थव्यवस्था अत्यधिक तीव्रता से आगे बढ़ रही है। हमें पूर्ण विश्वास है कि आने वाले भविष्य में यह विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगी..!
उत्तराखंड सरकार ने कई ऐसे मुद्दे जिन्हें पूर्व की सरकारों ने हाशिये पर रखा था हमने इसका निस्तारण किया है..! उत्तराखंड पूज्य भूमि व देवभूमि है इसके स्वरूप को कायम रखने के लिए अवैध मजारों को हटाकर अतिक्रमण को दूर करने का प्रयास किया है..! लगभग 3500 एकड़ सरकारी जमीन मुक्त कराई है..! धर्मांतरण व लव जिहाद के खिलाफ कठोर कानून लाये गए हैं.! धर्मांतरण उत्तराखंड पर “घुन ” की तरह लगा हुआ था इसके लिए हमने सख्त क़ानून बनाते हुए 10 वर्षीय सजा का प्रावधान रखा है ..!उत्तराखंड की जनता का धन्यवाद जिन्होंने पुनः भाजपा की सरकार बनायी ..! शीघ्र ही समान नागरिक संहिता कानून धरातल पर लाया जाएगा..! बहुत सारे कानून जो मुश्किल थे उन पर मंथन व निर्णय लेकर ,देवभूमि तथा हिंदू सनातन के खिलाफ होने वाले किसी भी साजिश को हम कामयाब नहीं होने देंगे ..!मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन उद्देश्यों के साथ यह यात्रा चल रही है वह अवश्य पूर्ण होगी।
शौर्य जागरण यात्रा’’ के समापन कार्यक्रम को श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी जी महाराज , देवशरण आनन्द ने भी सम्बोधित किया।
केन्द्रीय महामंत्री विनायक ने यात्रा की विस्तृत रूपरेखा व उद्देश्य से अवगत कराया ..14 अक्टूबर को शौर्य जागरण यात्रा का समापन किया जाएगा ..!
इस अवसर पर विधायक श्री आदेश चौहान, पूर्व विधायक श्री संजय गुप्ता, जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोभाल, उपस्थित थे।
Previous articleअभय सिन्हा पांच साल के लिए चुने गए इम्पा अध्यक्ष
Next articleपरिवहन विभाग के चयनित 10 अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदान किए नियुक्ति पत्र
संजय बलोदी प्रखर ( मिडिया समन्वयक उत्तराखंड प्रदेश एवं पीआरओ पूर्व राज्यपाल महाराष्ट्र )

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here