Home Gau Samachar मारे गए ‘गौ सेवक’ की पत्नी ने लौटाया मुआवजा

मारे गए ‘गौ सेवक’ की पत्नी ने लौटाया मुआवजा

86
0
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कवर्धा शहर में पिछले महीने मारे गए एक गौ सेवक की पत्नी ने सरकार की ओर से वित्तीय सहायता के रूप में दिए गए पांच लाख रुपए सोमवार को वापस कर दिए और दोषियों को मौत की सजा देने की मांग की. कवर्धा शहर के बाहरी इलाके में 20 जनवरी को साधराम यादव (48) की छह लोगों ने कथित तौर पर उस समय हत्या कर दी थी, जब वह साइकिल से अपने गांव लालपुर जा रहे थे.
कलेक्टर के नाम जमा की पांच लाख की डीडी
पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और घटना के बाद कवर्धा शहर में मुख्य आरोपी अयाज खान के घर के एक हिस्से को भी अधिकारियों ने ध्वस्त कर दिया. सोमवार शाम को मृतक की पत्नी प्रमिला बाई यादव कवर्धा के कलेक्टर कार्यालय पहुंचीं और एक पत्र के साथ कलेक्टर के नाम पांच लाख रुपए का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) जमा किया.
जिस तरह मेरे पति की गला काटकर हत्या हुई उसी तरह…’
प्रमिला ने कलेक्टर को लिखे पत्र में कहा है, ‘मेरे पति को मुस्लिमों ने आईएसआईएस की तरह बेरहमी से गला काटकर मार डाला. उक्त घटना के बाद राज्य सरकार ने मुझे पांच लाख रुपए की सहायता राशि दी थी. मैं इस सहायता को स्वीकार करने में असमर्थ हूं. मेरे परिवार को सरकार से न्याय की उम्मीद है. जिस तरह से मेरे पति की गला रेतकर हत्या कर दी गई, उसी तरह आरोपियों का गला काटकर मुझे न्याय दिलाया जाए.’

 

Previous articleकोल्टे-पाटिल ने वित्त वर्ष 2025 तक 9,000 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट शुरू करने का किया ऐलान
Next articleएशियन आईकॉनिक अवार्ड समारोह में सोनू सूद और विंदू दारा सिंह हुए सम्मानित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here