MP NEWS – मध्य प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आई है , समाचार के अनुसार मध्य प्रदेश के सतना जिले से गायों को उफनती नदी में ढकेलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि करीब 50 से अधिक गायों को उफनती नदी में ढकेला जा रहा है. वहीं मिली जानकारी के मुताबिक करीब 20 से अधिक गायों की मौत हो गई है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान लेते हुए चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. मामला नागौद थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि जैसे ही वीडियो संज्ञान में आया तो मौके पर पुलिस पहुंची और उसके बाद मामला दर्ज किया गया है। एक तरफ जहा राज्य के मुख्यमंत्री गौ वंश को ले कर तरह – तरह की योजनाए चला रहे है वही इस प्रकार की घटना बड़ी चिंता का विषय है।

मामला सतना जिले के नागौद थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. पूरे मामले पर थाना प्रभारी अशोक पांडे ने बताया कि मंगवार की शाम को बमहोर रेलवे पुल के पास सतना नदी में गायों को फेंकने का वीडियो सामने आया था. जिसके बाद मौके पर पुलिस टीम को भेजा गया था. पुलिस टीम ने पूरी घटना की छानबीन करने के बाद चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. जिन लोगों के खिलाफ मुदकमा दर्ज किया गया है. उनमें बेटा बागरी, रवि बागरी रामपाल चौधरी और राजलू चौधरी के रूप में पहचान हुई है।

गायों को पीट-पीटकर नदी में ढकेला

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि 50 से अधिक गायों को उफनती नदी में पीट-पीटकर धकेला जा रहा है, जिसके बाद कई गायों की डूबने के बाद तड़प-तड़प कर मौक हो गई. उफनती नदी में गायों ने बचने की कोशिश की लेकिन तेज बहाव के कारण वह डूब गई. हालांकि थाना प्रभारी ने गायों की मौत की सही संख्या की पुष्टि नहीं की है. उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही सही संख्या का पता चल सकेगा।

Previous articleमैंने कई फिल्में मुफ्त में की हैं : चियान विक्रम
Next articleगुजरात के वडोदरा में भीषण बाढ़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here