उत्तर प्रदेश के बरेली में गौकशी की घटनाएं पुलिस के मुसीबत बनती जा रही है. दरअसल, तीन दिन पहले दो अलग अलग थाना क्षेत्र में गौकशी की दो घटनाएं सामने आईं.

उत्तर प्रदेश के बरेली में गौकशी की घटनाएं पुलिस के मुसीबत बनती जा रही है. दरअसल, तीन दिन पहले दो अलग अलग थाना क्षेत्र में गौकशी की दो घटनाएं सामने आईं. जहां बरेली पुलिस ने गौवंश के अवशेष मिलने के बाद FIR दर्ज की थी. बता दें कि मंगलवार को भोजीपुरा पुलिस ने गौकशी के मामले में फरार चल रहे दो युवकों को अरेस्ट किया है. दोनो से पूछताछ में पला चला है कि यह अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर गौवंश का कटान कर रहे थे.

जानकारी के अनुसार, भोजीपुरा पुलिस द्वारा भोजीपुरा रेलवे स्टेशन के पास से कल यानी मंगलवार को सलमान निवासी गांव अलीनगर थाना भोजीपुरा और लईक निवासी जिला बरेली को गिरफ्तार किया है. बता दें कि दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं. दोनों गौकशी के मामले में फरार चल रहे थे. पुलिस ने दोनों से पूछताछ की तो पता चला कि यह गैंग दिन में गौवंश की रेकी करता था और देर शाम के बाद गौवंश का कटान करता था. साथ ही मीट का बेच देते थे. वहीं, सुबह होने से पहले ही फिर नजर नहीं आते थे. जिससे आसपास के व्यक्ति को कोई शक न हो.

वहीं, DIG अखिलेश चौरसिया ने बताया कि गोकशी की घटनाओं को रोकने लिए पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है. सोमवार को पुलिस ने शहर और देहात से गौकशी की घटनाओं में शामिल 120 लोगों को अरेस्ट किया था. उन्होंने आगे कहा कि जिन पर पूर्व में केस दर्ज हैं, उनका पुलिस सत्यापन कर रही है.

जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले झारखंड़ में गौ तस्करी का मामला सामने आया था. यहां भाजपा के गोड्डा से सांसद निशिकांत दुबे ने दुमका जिले के सरैयाघाट इलाके से गोवंशियों की तस्करी की जानकारी पुलिस को दी थी. बता दें कि यहाँ गौवंश तस्करी की जानकारी सामने आई थी जिसके बाद यहाँ के मसलिया थान क्षेत्र से मंगलवार को को दो ट्रकों में लदे 48 गोवंशियों को बचाया गया है.

Previous articleभारत के डॉक्टरों के लिए लॉन्च हुआ ‘क्लिनिकल इंटेलिजेंस इंजन’ 
Next articleशिप्रा नदी में मिले गौ माता के तैरते सिर… हिंदुओं में घटना के बाद दिखा भारी आक्रोश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here