पीटीआई, भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में गाय को बचाने के लिए नदी में कूदे एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं वचाव कार्य के लिए आपदा दल के दो कर्मी भी नाव पलटने के कारण पानी में बह गए। लापता कर्मियों का पता लगाने के लिए लगभग 100 बचावकर्मियों को लगाया गया है।

घटना भिंड जिला मुख्यालय से लगभग 12 किलोमीटर दूर एक इलाके की है। पुलिस अधीक्षक असित यादव ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि बुधवार शाम को कुंवारी नदी पर बने बांध के गेट में एक गाय के फंस जाने के बाद विजय सिंह ने पानी में छलांग लगा दी। उसे भंवर में फंसा देख उसके चचेरे भाई दिनेश सिंह भदोरिया ने भी उसे बचाने की कोशिश में छलांग लगाई, लेकिन तेज बहाव के कारण वह बह गया।

एसडीईआरएफ की ली गई मदद

अधिकारी ने एजेंसी को बताया कि किनारे पर मौजूद कचोंगरा गांव के स्थानीय लोगों ने रस्सियों की मदद से विजय को पानी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। नदी के बीच में झाड़ियों में फंसे दिनेश को देखने के बाद, ग्रामीणों ने अधिकारियों को सूचित किया, जिन्होंने उसे बचाने के लिए राज्य आपदा आपातकालीन प्रतिक्रिया बल (एसडीईआरएफ) की मदद मांगी।

एसपी ने बताया कि एसडीईआरएफ की तीन सदस्यीय टीम लाइफ जैकेट पहनकर नदी में उतरी। हालांकि, उनकी नाव पलट गई, जिससे बचावकर्मी पानी के तेज बहाव में गिर गए। कुछ ही देर में बांध के पास तेज बहाव के चलते एसडीईआरएफ के जवान प्रवीण कुशवाहा और हरदास चौहान के लाइफ जैकेट निकल गए और दोनों लापता हो गए। एसपी ने कहा कि उन्हें बचाने के प्रयास जारी हैं।

तलाश में जुटी 100 कर्मियों की टीम

एसपी ने बताया कि एसडीईआरएफ का तीसरा जवान सुरक्षित नदी किनारे जाने में कामयाब रहा। दो लापता जवानों को खोजने का अभियान बुधवार रात को अंधेरे के कारण रोक दिया गया था और यह गुरुवार सुबह फिर से शुरू हुआ। लगभग 100 बचावकर्मी लापता एसडीईआरएफ जवानों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।

Previous articleमध्य प्रदेश – यूनिफॉर्म में तैनात रहेंगे गौरक्षक दल
Next articleUP-करोड़ो की लागत से गौ आश्रय स्थलों का हो रहा निर्माण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here