Justin Trudeau Flight: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और उनका प्रतिनिधिमंडल फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी ठीक होने के बाद मंगलवार (12 सितंबर) को दिल्ली से रवाना हो गए. ट्रूडो को रविवार (10 सितंबर) को ही कनाडा के लिए निकलना था, लेकिन वो तकनीकी खराब के कारण यहां फंसे थे.

इस बीच एबीपी न्यूज के अनुसार – ”  केंद्र सरकार ने ट्रूडो को  एअर इंडिया के वीआईपी प्लेन से जाने का ऑफर दिया, लेकिन कनाडा की ओर से मना कर दिया गया. दरअसल ट्रूडो को विदा करने करने के लिए एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर भी मौजूद रहे.

राजीव चंद्रशेखर ने क्या कहा?
उद्यमिता, कौशल विकास, इलेक्ट्रॉनिक्स और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्रूडो के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सरकार में मेरे सहयोगियों की ओर से मैं कनाडा के माननीय प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को जी20 शिखर सम्मेलन में उनकी उपस्थिति के लिए धन्यवाद देने के वास्ते आज हवाई अड्डे पर था. उन्हें और उनके प्रतिनिधिमंडल को सुरक्षित घर वापसी की शुभकामनाएं दीं. ”

Previous articleहरियाणा: पुलिस ने गौ रक्षक मोनू मानेसर को किया गिरफ्तार, राजस्थान पुलिस को सौंपा जाएगा
Next articleApple Event 2023 Live: आईफोन 15 हुआ लॉन्च, 6.1 इंच डिस्प्ले के साथ 5 कलर में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here