नई दिल्ली:  गुरुग्राम में गौ तस्करी का एक और मामला सामने आया है.मामला केएमपी एक्सप्रेसवे का बताया जा रहा है. गौ रक्षक दल को सूचना मिली थी कि एमपी से फरुखनगर जाने वाले रास्ते से गौ तस्कर जाने वाले हैं. मिल रही जानकारी के अनुसार आरोपी गौ तस्कर अपनी स्कॉर्पियो कार गायों को लेकर जा रहे थे. तभी वहां गौ रक्षक दल पहुंचा. गौ रक्षकों ने जैसे ही आरोपियों को कार रोकने के लिए कहा तो उन्होंने फायरिंग कर दी.गौ तस्करी की इस घटना को लेकर एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि कैसे गौ तस्कर अपनी कार को भगा रहे हैं . गौ रक्षक जब उन्हें रुकने के लिए कहते हैं तो वो उनपर फायरिंग शुरू कर देते हैं. इसके बाद गौ रक्षकों की तरफ से भी बचाव में फायरिंग की जाती है. आपस में हो रही फायरिंग के बीच तस्करों की कार का टायर फट जाता है. इसके बावजूद वो अपनी कार को नहीं रोकते हैं. काफी देर कार का पीछा करने के बाद आखिरकार गौ तस्कर अपनी कार रोकते हैं. उससे निकलते हैं और फिर हाईवे पर बनी रेलिंग को पार करके भाग जाते हैं. इसके बाद गौ रक्षक मोनू मानेसर की टीम गौ तस्करों की कार से गायों को बाहर निकालते हैं.

Previous articleद आर्टिसन अवार्ड्स 2023 सम्पन्न
Next articleमुस्लिम वेलफेयर सोसायटी चंबा का बड़ा फैसला, गौ हत्या करने वालों का होगा सामाजिक बहिष्कार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here