सोमा महेश्वरी (ज्योतिषाचार्य तथा टैरो कार्ड रीडर)
ज्योतिष में अनेक तरह के प्रश्न प्रश्न कर्ताओं के द्वारा पूछे जाते हैं -:जैसे विवाह संबंधित ,कैरियर संबंधित, व्यवसाय संबंधित ,नौकरी संबंधी, संतान संबंधित, लेकिन आजकल जो एक प्रश्न बहुत ज्यादा चर्चा का विषय है वह है तनाव जिसे इंग्लिश में डिप्रेशन कहा जाता हैI
कुछ लोग इसे गंभीर समस्या नहीं मानते हैं, लेकिन यदि हमें कहीं भी ऐसा एहसास हो रहा है कि हम मानसिक रूप से परेशान हो रहे हैं ,तनाव में है ,नींद नहीं आ रही है ,सर दर्द रहता है ,इस तरह की अनेक बीमारियों का हमें हमें डिप्रेशन के दौरान सामना करना पड़ता है . इस बीमारी को हल्के में ना लें . यदि हमें ऐसा लग रहा है कि हम डिप्रेशन की शिकार हो रहे हैं तो इसका उपचार जरूर करना चाहिए I क्योंकि आजकल छोटी-छोटी बातों में लोगों को डिप्रेशन हो रहा है-: पढ़ाई में अच्छे नंबर लाने का डिप्रेशन ,अधिक से अधिक कमाने का डिप्रेशन, स्वास्थ्य के सही नहीं चलने का डिप्रेशन ,अत्यधिक सोचना I छोटे-छोटे बच्चे भी डिप्रेशन से गुजर रहे हैं और युवा पीढ़ी में यह खास तौर पर पाया जा रहा हैI सामान्य किसी भी बीमारी का इलाज हम डॉक्टर के द्वारा दी गई दवाइयां से करते हैं I वह दवाइयां एलोपैथी, आयुर्वेदिक, होम्योपैथी, किसी भी प्रकार की हो सकती है I इसके अलावा इस बीमारी में योग भी किया जाता है, जिसे भी काफी लोगों को राहत मिलती हैI मेरा यह मानना है कि कहीं ना कहीं यदि ऐसी कोई बीमारी से हम गुजर रहे हैं, तो हमें ज्योतिष की भी सलाह लेनी चाहिए I हमें हमारी कुंडली विश्लेषण जरूर करवाना चाहिए I
कहीं ना कहीं ग्रहों के द्वारा या ग्रहों की कांबिनेशन के द्वारा भी यह समस्या हमें हो सकती हैI कुंडली में से कहीं योग होते हैं, जिससे भी हमें यह समस्या का सामना करना पड़ता है I ज्योतिष के द्वारा जो भी हमें इलाज बताए जाते हैं, चाहे वह उपायों के द्वारा हो, चाहे रत्न धारण करने से हो या फिर पूजा पाठ से हो या या फिर मंत्र उच्चारण से हो या फिर अन्य तरीके से हो ,हमें जो भी तरीका समझ में आता है ,हमें इसका ट्रीटमेंट जरूर करना चाहिए I ज्योतिष भी कहीं ना कहीं डिप्रेशन से निजात पाने में मदद कर सकता हैI
सर्दी ने दस्तक दे दी है और इस समय हमें अपने स्वास्थ्य का खास ख्याल रखना चाहिए -:थोड़े से बादाम ,थोड़ी मिश्री ,थोड़ा सी मात्रा में सौंफ तथा थोड़ी सी काली मिर्च को पीस करके एक पाउडर बनाकर उसको सुबह शाम गुनगुने दूध के साथ लीजिए यह एक बहुत अच्छा हेल्थ टॉनिक रहता हैI