Home Gau Samachar गाय के साथ सड़कों पर उतरे सपा कार्यकर्ता

गाय के साथ सड़कों पर उतरे सपा कार्यकर्ता

47
0

Prayagraj News: संगम नगरी प्रयागराज में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज गायों के साथ सड़कों पर उतरकर अनूठे अंदाज में प्रदर्शन किया. सड़कों पर गायों के साथ जुलूस निकालने के दौरान सपा कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ तीखी झड़प भी हुई. पुलिस ने सपा कार्यकर्ताओं के जुलूस को निकलने नहीं दिया. केवल मजिस्ट्रेट को  ज्ञापन दिलाकर प्रदर्शन को खत्म करा दिया.

सपा कार्यकर्ताओं ने इस मौके पर जमकर नारेबाजी करते हुए नगर निगम और यूपी सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी जताई सपा कार्यकर्ताओं ने अपने इस अनूठे प्रदर्शन में बड़ी संख्या में गायों को भी शामिल कर रखा था उन्होंने गायों के गले पर तख्ती भी बांध रखी थी.

जार्जटाउन इलाके में हुआ अनूठा प्रदर्शन
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का गायों के साथ यह अनूठा प्रदर्शन शहर के जार्जटाउन इलाके में हुआ. सपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि मौजूदा सरकार में गौ माता कही जाने वाली गायों का उत्पीड़न हो रहा है. नगर निगम एक तरफ कुत्तों का लाइसेंस जारी कर रहा है. लेकिन गायों के लाइसेंस को बंद कर दिया गया है. महाकुंभ के नाम पर लाइसेंस नहीं दिए जाने से गायों को कांजी हाउस में बंद कर दिया जा रहा है.

‘सरकार गौ माताओं को लेकर हमदर्दी जताती है’
सपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि सरकार एक तरफ गौ माताओं को लेकर हमदर्दी जताती है. लेकिन हकीकत में उसकी दुर्दशा को रोक नहीं पा रही है कार्यकर्ताओं के इस प्रदर्शन में कई पशुपालक भी शामिल थे. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का गायों के साथ यह अनूठा प्रदर्शन लोगों के बीच चर्चा का सबब बना हुआ है.

‘गौ माताओं के साथ इंसाफ होना चाहिए’
सपा कार्यकर्ताओं और पशुपालकों का कहना है कि वह जुलूस की शक्ल में डीएम ऑफिस तक जाना चाहते थे. वहां जिला कलेक्टर के जरिए योगी आदित्यनाथ के नाम ज्ञापन सौंपना चाहते थे. प्रदर्शनकारी सपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रयागराज में महाकुंभ हमेशा आयोजित होते रहे हैं. लेकिन महाकुंभ के नाम पर गौ माताओ का उत्पीड़न इससे पहले कभी नहीं किया गया. गौ माताओं के साथ इंसाफ होना चाहिए.

Previous articleसेना ने 5 लाख से अधिक पौधे लगाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया
Next articleसाज होटल्स लिमिटेड का आईपीओ 27 सितंबर को खुलेगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here