Home Gau Samachar ट्रक से कुचलकर छह मवेशियों की मौत

ट्रक से कुचलकर छह मवेशियों की मौत

मध्य प्रदेश के गुना शहर के बाईपास पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने सात गायों को कुचल दिया। इसमें छह गायों की मौत हो गई। वहीं, एक गाय गंभीर रूप से घायल है, जिसे उपचार के लिए गौशाला भेजा गया है। एक्सीडेंट की यह पूरी घटना ढाबे पर लगे CCTV कैमरे में भी कैद हो गई।

437
0

गुना। रविवार को बाईपास पर आरटीओ कार्यालय के आगे एक ढाबे के सामने सात गायें रोड पर बैठी थीं। इस दौरान टोल नाके की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। इस हादसे में छह गायों की मौके पर ही मौत हो गई। मध्य प्रदेश के गुना शहर के बाईपास पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने सात गायों को कुचल दिया। इसमें छह गायों की मौत हो गई। वहीं, एक गाय गंभीर रूप से घायल है, जिसे उपचार के लिए गौशाला भेजा गया है। एक्सीडेंट की यह पूरी घटना ढाबे पर लगे CCTV कैमरे में भी कैद हो गई। फुटेज में एक ट्रक गायों को कुचलता हुआ दिख रहा है। सूचना मिलने पर कैंट पुलिस और नगरपालिका की टीम मौके पर पहुंच गई। मृत गायों को नपा की टीम ने दफना दिया है। जानकारी के अनुसार, घटना रविवार को बाईपास पर आरटीओ कार्यालय के आगे एक ढाबे के सामने हुई। जहां सात गायें रोड पर बैठी थीं। बारिश के कारण मिट्टी गीली हो जाने की वजह से वे सूखी हुई सड़क पर बैठी थीं। इस दौरान टोल नाके की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने गायों में टक्कर मार दी। उसने एक के बाद एक सात गायों को कुचल दिया। घटना के बाद नगरपालिका की टीम को भी मौके पर बुला लिया गया। घायल गाय को इलाज के लिए कैंट गौशाला भिजवाया गया है। वहीं, बाकी छह मृत गायों के शव को दफनाने के लिए भेज दिया गया है। जेसीबी से उठाकर गायों के शवों को ट्रॉली में भरा गया।

Previous articleसमस्त महाजन द्वारा -तीन दिवसीय वैश्विक अहिंसा सम्मलेन का आयोजन दिनाँक ८ जुलाई से १० जुलाई तक
Next articleशिवालयों में पूजन तीन जुलाई से आरंभ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here