महाराष्ट्र वासियों सहित पूरे देशवासियों से विनती करता हूँ कि वे महाकुंभ में स्नान का लाभ लें : श्री राकेश आचार्या

भारतीय जनता पार्टी के महाराष्ट्र के आध्यात्मिक प्रकोष्ठ के सरचिटणीस श्री राकेश आचार्या ने अपने कार्यालय में शुभ सोमवार को रुद्राभिषेक किया। उन्होंने कहा कि हमारे ऑफिस में 16 सोमवार तक अनार के जूस से रुद्राभिषेक चलेगा। 11वें सोमवार को भी महादेव जी की विशेष कृपा रही। भक्ति भाव से पूजा पाठ की।

मैं भारतीय जनता पार्टी के महाराष्ट्र के आध्यात्मिक प्रकोष्ठ का सरचिटणीस हूँ। मेरी जिम्मेदारी है कि लोगों को सनातन धर्म के बारे में बताऊं, आध्यात्मिक विचार से अवगत करवाऊ। लोग पूजा स्थलों में जाएं, जाते रहें तो उनके अंदर आत्मविश्वास बढ़ेगा। आपके अंदर कोई नकारात्मक सोच नहीं आएगी। मेरी महाराष्ट्र वासियों सहित भारतवासियों से नम्र विनती है कि सुबह शाम आप लोग पूजा पाठ करे। अपने आप को प्रभु को समर्पण कर दें। अपने गुरु, देवी देवताओं के ऊपर विश्वास रखो, जिसने आपको नौ महीने माँ के पेट मे भोजन दिया क्या वह आपको दुनिया मे नहीं देगा। अगर जीवन मे दुख आए तो आप भगवान को दोषी मत दें बल्कि यह आपके कर्मों का फल है।

श्री राकेश आचार्या ने कहा कि दिल्ली चुनाव में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत हासिल किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी सबको साथ लेकर चल रहे हैं और सनातन धर्म को आगे बढ़ा रहे हैं। सनातन धर्म का प्रतीक प्रयागराज में दिख रहा है। 144 वर्षो बाद महाकुंभ आया है साधु संतों और श्रद्धालुओं की वहां भारी भीड़ उमड़ रही है। मैं महाराष्ट्र वासियों सहित पूरे देशवासियों से विनती करता हूँ कि वे महाकुंभ में स्नान का लाभ लें।

Previous articleगौ-हत्या के शक में मॉब लिंचिंग को लेकर दाखिल याचिका सुनने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकार
Next articleतिरुपति में होगा 17 से 19 फरवरी 2025 में ‘मंदिरों का महाकुंभ’ का आयोजन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here