मुंबई – ‘गऊ भारत भारती ‘ राष्ट्रीय समाचारपत्र के १०वें प्रवेशांक के अवसर पर मुंबई में आयोजित होने जा रहे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में ज्योतिष्पीठ और द्वारकापीठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज मुख्य अतिथि के तौर पर गौमाता के प्रकाशन को अपना आशीर्वाद देने के लिए समारोह में उपस्थित हो रहे है। समारोह के आयोजक संजय शर्मा अमान ने बताया कि यह कार्यक्रम दिनाँक १४ जुलाई को ‘ द क्लासिक क्लब न्यू लिंक रोड, इनफिनिटी मॉल के पीछे अँधेरी वेस्ट मुंबई में दोपहर ३ बजे से ले कर ६ बजे तक आयोजित हो रहा है।
ज्ञात हो कि राष्ट्रीय समाचारपत्र ” गऊ भारत भारती ” भारत का ऐसा पहला प्रकाशन है जिसे गऊ वंश पर आधारित प्रथम राष्ट्रीय समाचारपत्र के तौर पर जाना जाता है।
“गऊ भारत भारती” गौ वंश के संरक्षण व संवर्धन से जुड़े व्यक्तियों व संस्थाओं की सक्रियताओं व गतिविधियों को प्रमुखता से प्रकाशित कर एक वैचारिक क्रांति कर रहा है। विगत ९ वर्षो में ” गऊ भारत भारती ” अपने छोटे प्रकाशन समूह और सीमित संसाधनों के बावजूद गौवंश को ले कर अप्रतिम व अनुपम सजगता के साथ गौवंश और पर्यावरण बचाओ अभियान को सफलता पूर्वक लोगो तक पहुँचने में सफल रहा है।
कोरोना काल में गऊ भारत भारती ने राष्ट्रीय कामधेनु आयोग के साथ मिलकर एक राष्ट्रीय आनलाइन मिनार किया था जिसमें देश भर की 500 से ज्यादा गौ शालाओं के संचालक सहभागी हुए थे। उस सेमिनार में मंत्री गण गिरिराज सिंह, प्रताप सारंगी, संजीव बालियान, ओपी चौधरी के साथ राष्ट्रीय कामधेनु आयोग के अजय भट्ट , विभाग के प्रधान सचिव अतुल चतुर्वेदी आदि ने हिस्सा लिया और अमूल्य मार्गदर्शन किया था।
वर्ष २०२२ में , १२ से १८ अक्टूबर तक भारत का पहला ” गऊ ग्राम महोत्सव ” – The Festival Of Cows Economy – काऊ बेस इकोनॉमी – अर्थवयवस्था ( Economy ) का पहला Cow Product Exhibition का आयोजन कर प्रकाशन समूह द्वारा एक मंच पर भारत के गौपालकों , किसानों को लाने और काऊ बेस इकोनॉमी के महत्व को बताने का प्रकाशन का प्रयास रहा। जिसमे भारत सरकार Animal Welfare Board of India , राष्ट्रीय कामधेनु आयोग तथा महाराष्ट्र सरकार का भरपूर योगदान रहा।
, ” गऊ भारत भारती ” अपने माध्यम से गौ , गंगा , गीता , गायत्री के मूल मन्त्र को आत्मसात करते हुए इस विषय को जीवित रखने में तत्परता के साथ संघर्ष करते हुए देश में गौ वंश और पर्यावरण के साथ साथ हिन्दू सनातन संस्कृति के प्रचार प्रसार में मुख्य भूमिका निभाते हुए भारत के जनमानस में जागरूकता की ज्वाला जगाते हुए माँ भारती की सेवा कर रहा है।
कार्यक्रम के आयोजक संपादक संजय शर्मा अमान ने आगे बताया कि – ” प्रकाशन अपनी देश और समाज के प्रति जबाबदारी को भलीभाँति समझता है , हम प्रतिवर्ष समाज की उन विभूतियों को ” सर्वोत्तम सम्मान ” देकर सम्मानित करते है जिन्होंने कला , समाजसेवा , शिक्षा , गौ सेवा , विज्ञानं इत्यादि के क्षेत्र में कार्य करते हुए अपना अभूतपूर्व देश और समाज को योगदान दिया है।
इस समारोह में अन्य विशेष अतिथियों में श्री शेखर मूंदड़ा अध्यक्ष महाराष्ट्र गोसेवा आयोग , श्री महेंद्र संगोइ प्रमुख ट्रस्टी “भगवान महावीर पशु रक्षा केंद्र, एंकरवाला अहिंसाधाम” , श्री प्रशांत काशिद , अध्यक्ष एकता मंच , श्री गिरीश जयंतीलाल शाह सामाजिक कार्यकर्ता सदस्य- भारतीय पशु कल्याण बोर्ड प्रबंध ट्रस्टी – समस्त महाजन , श्री अभिजीत राणे समूह संपादक, मुंबई मित्रा एवं वृत्त मित्रा, यूनियन लीडर, धड़क कामगार यूनियन , श्री संतोष सहाने संस्थापक फोरकास्ट एग्रोटेक इनोवेशन आदि है।
कार्यक्रम के आयोजन समिति में दीपक देसाई , विशाल विजय भगत ,हिम बहादुर सोनार, सुबोध नेमलकर , प्रथमेश शर्मा , संतोष साहू , कालिदास पांडेय ,
पत्रकार अंकित मिश्रा आदि है।