९ जुलाई १९४२ को सोलापुर में जन्में , मूल गुजरात से , बी कॉम ,एल एल बी , चार्टर्ड अकाउंटेंट , बचपन से स्वयंसेवक ,१९६२ में तृतीय वर्ष किया , १९६४ में विद्यार्थी परिषद् से जुड़े , १९६९ से संघ के प्रचारक।

विद्यार्थी परिषद् को नवीन स्वरुप, आकार , उसकी रचना में विस्तार और व्यापकता के शिल्पकार माननीय मदन जी हैं। विश्व विभाग के भी वे अनेक वर्षों तक पालक अधिकारी रहे। आज यदि १८० देशों में हिन्दू संगठन का कार्य दिखता है तो उसके पीछे मान . मदन जी का योगदान अप्रतिम है . वे राजनीतिक क्षेत्र के संपर्क का भी छह वर्ष दायित्व निभा चुके हैं – जब माननीय अटल जी की सरकार थी। एक ऐसे आदर्श संघ स्वयंसेवक, जिन्होंने अनेक कार्यकर्ता गढ़े , जो आज देश में ऊँचे ऊँचे स्थानों पर हैं। यैसी दिव्य आत्मा को नमन

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के वरिष्ठ प्रचारक मदन दास देवी का सोमवार सुबह बेंगलुरु में निधन हो गया। वह 81 वर्ष के थे। आरएसएस ने एक ट्वीट में कहा, “आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक मदन दास देवी (81 वर्ष) का सोमवार सुबह पांच बजे राष्ट्रीय स्वास्थ्य अस्पताल, राजराजेश्वरी नगर, बेंगलुरु में निधन हो गया।”

मदन दास देवी आरएसएस के सह सर-कार्यवाह रहे हैं। वह आरएसएस की छात्र इकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के राष्ट्रीय संगठन मंत्री भी रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मदन दास देवी के निधन पर शोक जताया। उन्होंने ट्वीट किया, “मदन दास देवी के देहावसान से अत्यंत दुख हुआ है।

उन्होंने अपना पूरा जीवन राष्ट्रसेवा में समर्पित कर दिया। उनसे मेरा न सिर्फ घनिष्ठ जुड़ाव रहा, बल्कि हमेशा बहुत कुछ सीखने को मिला। शोक की इस घड़ी में ईश्वर सभी कार्यकर्ताओं और उनके परिवारजनों को संबल प्रदान करे।”

Previous articleजेम एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल ऑफ इंडिया की ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर बनी पूर्व मिस वर्ल्ड अभिनेत्री मानुषी छिल्लर
Next articleParliament Session LIVE: Sloganeering In Lok Sabha Over Manipur, Rajya Sabha Adjourns Till 2 PM

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here