Home General आर के एचआईवी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर द्वारा 2 फ्री कार्डियक...

आर के एचआईवी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर द्वारा 2 फ्री कार्डियक एम्बुलेंस लॉन्च, शिपिंग कार्पोरेशन ऑफ इंडिया का सहयोग

65
0

 

मुम्बई। आरके एचआईवी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर द्वारा आयोजित मेडिकल कैंप में 25 मार्च 2025 को 2 एडवांस कार्डियक एम्बुलेंस लॉन्च किया गया जिसे शिपिंग कार्पोरेशन ऑफ इंडिया के सीएसआर के अंतर्गत प्राप्त किया गया था, जिसका मैनेजमेंट आर के एचआईवी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर की टीम मुंबई के अलग अलग हिस्सों में करेगी. जरूरतमंदों के लिए इसकी शुरुआत हो गई है. संस्था की कोशिश रहेगी कि मुंबई के जरुरतमंदों को इस फ्री एम्बुलेंस सर्विस का लाभ दिया जाएगा. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अभिनेता निर्माता निर्देशक धीरज कुमार, आर के एचआईवी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर के अध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र कुमार और शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के डीजीएम मीना करायी, डिप्टी मैनेजर दीपक जगतिकनी के साथ महेंद्र पोद्दार (अध्यक्ष, चित्रकूट मैदान), महेश मनवानी, मुंबई के डिस्ट्रिक्ट टीबी ऑफिसर सुनील मौजूद थे.
स्वरलिपि चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा वहां 300 से ज्यादा टीबी के मरीजों को न्यूट्रिशन कीट बांटकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारत को टीबी मुक्त बनाने की संकल्पना को सफल बनाने की दिशा में कार्य किया गया. शिपिंग कार्पोरेशन ऑफ इंडिया के सीएसआर के अंतर्गत 6 हजार लोगों की जांच करके 300 से ज्यादा पेशेंट्स की पहचान हुई उन्हें दवाएं और न्यूट्रिशन कीट दिया गया. आर के एचआईवी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर और स्वर लिपि चैरिटेबल ट्रस्ट का टीबी मुक्त भारत बनाने की दिशा मे बड़ा योगदान है और रहेगा.
बता दें कि मंगलवार 25 मार्च 2025 को चित्रकूट ग्राउंड अंधेरी पश्चिम में
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर आर के एचआईवी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर ने निःशुल्क आरोग्य शिविर का आयोजन किया जो सफल रहा, जिसमें 2 एडवांस कार्डियक एम्बुलेंस का उद्घाटन किया गया और टीबी रोगियों के लिए न्यूट्रिशन बास्केट का वितरण किया गया. साथ ही दूसरे रोगों की रोकथाम, जांच और अन्य चिकित्सा समस्याओं का उपचार किया गया.
डॉ. धर्मेंद्र कुमार (अध्यक्ष, आर के एचआईवी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर) ने अपनी टीम की मेहनत का आभार व्यक्त किया.
अभिनेता निर्माता निर्देशक धीरज कुमार (अध्यक्ष, क्रिएटिव आई लिमिटेड) ने इस आरोग्य शिविर को बेहद महत्वपूर्ण बताया. डॉ. प्राची बेडेकर, सीएमपी मेडिकल कॉलेज और टीम सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति इस नेक कार्य में शामिल हुए.

Previous article30 मार्च को मास्क टीवी ओटीटी पर रिलीज होगी एनिमेटेड फिल्म “बिलाल”
Next articleसोशल मीडिया स्टार एंजेल राय, सुपरस्टार देवासी, शाहबाज खान अभिनीत हिंदी वेबसीरीज “घोटाला” का पहला एपिसोड रिलीज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here