आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा के अनुरोध पर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज राघव चड्ढा के आवास पर पहुंचे। राघव चड्ढा ने शंकराचार्य जी की पादुका का पूजन किया और विधि विधान से पूजन अर्चन किया।

नई दिल्‍ली : शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती (Shankaracharya Swami Avimukteshwaranand Saraswati ) महाराज दिल्ली में आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) के घर  पर पादुका पूजन के लिए विशेष आमंत्रण पर पहुंचे. राघव चड्ढा ने अपने आवास पर शंकराचार्य के पैर छुए. वहीं परिणीति चोपड़ा और परिवार के अन्य सदस्यों ने उनकी आरती की  ,

राघव जी की माता जी ने आरती उतारकर शंकराचार्य भगवान की अगवानी की। शंकराचार्य जी के चरणों की पूजा कर सबने प्रसाद प्राप्त किया। पूज्यपाद शंकराचार्य जी महाराज ने उपस्थित जिज्ञासुओं की धार्मिक शंकाओं का समाधान कर सबका धर्ममार्ग प्रवर्तित किया।
26 अक्टूबर 2024 नई दिल्ली देश की राजधानी दिल्ली में गोप्रतिष्ठाध्वज की स्थापना की ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती ‘१००८’ जी महाराज ने
गोमाता को राष्ट्रमाता का दर्जा प्राप्त हो एतदर्थ पिछले एक महीने से हर प्रदेश की राजधानी में जाकर गोप्रतिष्ठाध्वज की स्थापना करते हुए सभी को गोमतदाता बनाने का संकल्प दिलाते जा रहे हैं। अभी तक 33 प्रदेश और तीन द्वीप में गोप्रतिष्ठाध्वज की स्थापना कर चुके शंकराचार्य जी महाराज।
भगवान श्रीराम की तपोभूमि अयोध्या जी से आरम्भ हुई ये *गोध्वज स्थापना भारत यात्रा* आज दिल्ली के प्रीतमपुरा स्थित नरसिंह सेवा सदन में ध्वज की स्थापना हुई और शाह ऑडिटोरियम में आयोजित विशाल गोप्रतिष्ठा सभा को सम्बोधित करते हुए उपस्थित विशाल जनसमूह को सम्बोधित किया।
सभा समापन के बाद शंकराचार्य जी महाराज अपने परिकरों संग वृन्दावन धाम की ओर प्रस्थान कर चुके हैं। शंकराचार्य जी महाराज कल प्रातः वृन्दावन के अधिष्ठाता भगवान बांके बिहारी जी के मंगलमय दर्शन करेंगे, साथ ही भगवान को महाछप्पन भोग और महाश्रृंगार अर्पित करके भगवान श्रीकृष्ण से गोप्रतिष्ठा की प्रार्थना करके इस आन्दोलन के नए चरण की घोषणा करेंगे।
Previous articleAkanksha Beloshe Debuts “Country Side” Collection: A Fresh Take on Cowboy Streetwear
Next articleमहायुति में भी मुंबई की सीटो को लेकर पेंच फ़सा क्या कटेगा भारती लवेकर का टिकट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here