परमाराध्य परमधर्माधीश उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शङ्कराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती १००८ द्वारा गठित भारत की पहली गो संसद् विगत दिनांक 2 अगस्त से प्रारम्भ हुई है। जो दिल्ली के तेरापंथ भवन में चल रही थी। गो संसद के दौरान जगद्गुरु शङ्कराचार्य जी महाराज के शिष्य व अमेठी के धर्मांसद राकेश तिवारी को अमेठी संसदीय क्षेत्र से गौ सांसद् मनोनीत किया गया है।
इस अवसर पर राकेश तिवारी ने गौरक्षा की शपथ लेते हुए गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित कराने हेतु व गोकशी बंद कराने हेतु अपना श्रेष्ठ योगदान प्रदान करने का संकल्प लिया।

सर्वविदित है कि राकेश तिवारी गौरीगंज ने धर्मस्थापना ही अपने जीवन का लक्ष्य बना चुके हैं। अभी पिछले दिनों पूज्य गुरुदेव भगवान का गौरीगंज मुख्यालय पर आगमन हुआ था जिसमें विशाल धर्म सभा एवं प्रवचन का कार्यक्रम भी हुआ था, जिसमें पूज्य शंकराचार्य भगवान ने राकेश तिवारी को गौरीगंज में एक ज्योतिर्मठ बद्रिकाश्रम का स्थाई कार्यालय खोलने के लिए भी कहा था। जो की गौरीगंज जामो रोड पर निरंतर कार्यरत है। जिसमें क्षेत्र के तमाम धार्मिक लोग जुड़े हुए हैं।

राकेश द्वारा निःस्वार्थ धर्मस्थापना हेतु गौरीगंज में किए जा रहे कार्य से अनेकों लोग प्रेरणा प्राप्त कर अपना जीवन धर्मकार्य में लगा रहे हैं।

ज्ञातव्य है कि परमधर्माधीश ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती जी महाराज का 22वां चातुर्मास्य व्रत अनुष्ठान दिल्ली में 22 जुलाई से 18 सितंबर तक सम्पन्न हो रहा है।जिसके दौरान अनेकों आध्यात्मिक मूल्यों के स्थापना हेतु विविध धर्मानुष्ठान आयोजित हो रहे हैं।इसी क्रम में 2 अगस्त से 6 अगस्त तक गौरक्षार्थ गो संसद का आयोजन किया जा रहा है।जिसमे राष्ट्र के समस्त जिलों से एक प्रमुख गौभक्त को गो सांसद बनाया जा रहा है जो गौमाता के रक्षा हेतु समर्पित होकर प्रण व प्राण से कार्य करेंगे।

राकेश तिवारी जी के गौ सांसद बनने से हर्षित क्षेत्र के कृष्णानंद पाण्डेय संकल्प होटल गौरीगंज, गंगासागर पांडेय मुसाफिरखाना, वकील पांडेय बरेहटी, पंडित गोलू तिवारी मऊ, संजय दूबे दयालापुर, चन्दन दुबे दयालापुर प्रमुख कपड़ा व्यापारी राजेश अग्रहरि, राजेश तिवारी, ज्ञान प्रकाश अग्रहरि, हरिभान सिंह, आदि गणमान्य लोगों ने व संसदीय क्षेत्र अमेठी के कोने कोने से गौभक्तों व सनातनधर्मियों ने उन्हें अपनी बधाई व मंगलकामना सम्प्रेषित की है।

उक्त जानकारी ज्योतिर्मठ बद्रिकाश्रम गौरीगंज अमेठी कार्यालय प्रभारी हरिप्रसाद दूबे के माध्यम से प्राप्त हुई है।

Previous articleमहाराष्ट्र के राज्यपाल ने आईआईजेएस प्रीमियर 2024 का उद्घाटन किया
Next articleनिर्माता निर्देशक संजीव आर सिंह की अशोका ठाकुर और गंगा अधिकारी अभिनीत फिल्म “रंगीला दारूवाला” का ट्रेलर व म्युज़िक लॉन्च

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here