सिक्किम – गंगटोक दिनाँक:25/09/2024 राज्यपाल महोदय ने परम पूज्य जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज से की भेंट। आज सिक्किम के माननीय राज्यपाल श्री ओम प्रकाश माथुर ने परम पूज्य जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज से राजभवन में सौहार्दपूर्ण भेंट की। इस अवसर पर राज्यपाल महोदय ने स्वामी जी का स्वागत कर सम्मान स्वरूप शॉल ओढ़ाकर पादुका पूजन किया और आशीर्वाद प्राप्त किया। राज्यपाल महोदय ने उनके आगमन से राज्य को आध्यात्मिक ऊर्जा और मार्गदर्शन प्राप्त होने की बात कही है। साथ ही कहा कि स्वामी जी महाराज का ज्ञान और अनुभव समाज के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और उनके उपदेशों से समाज में नैतिकता और सदाचार का प्रसार होगा।
इस अवसर पर राज्यपाल महोदय को स्वामी जी महाराज ने स्मृति चिन्ह भेंट किया । यह भेंट राज्य के धार्मिक और सांस्कृतिक समन्वय को और मजबूत करेगी और समाज में एकता और सद्भावना का संदेश प्रसारित करेगी।
Previous articleस्वावलंबी और समर्थ समाज निर्माण के प्रेरक पं. दीनदयाल उपाध्याय* 
Next articleचलता-फिरता खबरनामा थे दादा दिनेश चंद्र वर्मा* 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here