Barmer: राजस्थान के बाड़मेर जिले के एक छोटे से गांव दांता में बनी गौशाला में साधु दयालपुरी ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया. साधु ने सुसाइड करने से पहले एक वीडियो भी बनाया. साधु ने वीडियो में अपनी मौत का जिम्मेदार 3 लोगों को बताया है. वीडियो में तीनों के नाम लेकर कहा कि उन्होंने मुझे इतना टॉर्चर किया है कि अब मैं परेशान होकर जान दे रहा हूं. ये लोग जेल भेजे जानें चाहिए.
गौशाला में फंदे से लटका मिला साधु का शव
बाड़मेर जिले के ग्रामीण पुलिस थाना क्षेत्र के दांता गांव में शुक्रवार सुबह 5 बजे गौशाला में फंदा लगाकर साधु ने सुसाइड कर लिया. उसके बाद साधु का वीडियो सामने आया तो पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई. थानाधिकारी परबत सिंह ने बताया कि दाता गांव में पाबूजी राठौड़ नाम की गौशाला है. यहां 70 वर्षीय साधु दयालपुरी पिछले 7-8 वर्षों से गौशाला का संचालन कर रहे थे. दयालपुरी गौशाला में ही रहते थे. उनके साथ कुछ स्टाफ भी गौशाला में थे. रात में दयालपुरी सहित अन्य स्टाफ सो गए.थानाधिकारी परबत सिंह ने बताया कि रात में ही साधु दयालपुरी ने गौशाला में टीन सेट पर रस्सी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया. सुबह 5 बजे जब गौशाला के स्टाफ ने उठाकर देखा तो साधु दयालपुरी फंदे से लटके हुए थे. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाड़मेर के जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया.
फांसी लगाने से पहले का वीडियो जिसमे संत दयालपुरी जी महाराज ने सारी घटना का ज़िक्र किया है।
गौशाला का अकाउंटेंट सारे कागजात लेकर फरार
साधु दयालपुरी ने सुसाइड से पहले एक वीडियो बनाया था. उस वीडियो में कहा था कि मुझे टॉर्चर किया जा रहा है. वीडियो में 3 लोगों पर आरोप लगाया. वीडियो में साधु दयालपुरी बोल रहे हैं. जय गोपाल, जय गौ माता, मेरा नाम दयालपुरी महाराज है.मैं श्री पाबूजी राठौड़ गौशाला चला रहा हूं. आज बहुत ही दुख भरी खबर हैं. मैं मेरी जिंदगी को समाप्त कर रहा हूं. भरे मन से और प्रेम से जीवन को समाप्त कर रहा हूं. मुझे चेनाराम बेनीवाल और उसकी पत्नी ने इतना टॉर्चर किया है कि मैं आज आत्महत्या कर रहा हूं. गोपाल जोशी गौशाला का अकाउंटेंट है. जिस पर मैंने बहुत भरोसा किया था. लेकिन वो मेरी गौशाला के सभी डॉक्यूमेंट लेकर फरार हो गया हैं. उसको 2 दिन हो गए हैं व डॉक्यूमेंट लेकर फरार हो चुका है. इसका मास्टरमाइंड चेनाराम और उसकी पत्नी है. मैं चाहता हूँ मुझे टॉर्चर करने वाले ये लोग जेल जाएं.
पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी
मेरे पूजनीय 1008 प्रताप पुरी जी को मैं कहना चाहता हूं. जैसा अभी गौ माता को रखा है. वैसे आगे रखें, मेरा डॉक्टर है जसवंत सिंह जो बड़े भाव के साथ गौसेवा कर रहा है. इस वीडियो में उन्होंने यह भी बताया कि कुछ लोगों का हिसाब- किताब करना है. कुछ लोगो को रुपये भी देने हैं. वीडियो के आखिर में कहते नजर आ रहे हैं. कि मैं सुसाइड कर रहा हूं क्योंकि में बहुत परेशान हो चुका हूं. बाड़मेर डीएसपी आनंद सिंह राजपुरोहित ने बताया कि साधु दयालपुरी के घरवालों की रिपोर्ट पर धारा 306 में मामला दर्ज कर लिया गया है. सुसाइड से पहले एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में 3 लोगों के ऊपर टॉर्चर करने को परेशान करने का आरोप लगाते हुए मरने की वजह बताई है. तीनो लोगो की तलाश जारी हैं. सुसाइड करने वाले साधु दयालपुरी सरणू गांव के रहने वाले थे. पहले वे ड्राइवर थे ड्राइविंग छोड़कर तारातरा मठ में सन्यासी बन गए. इसके बाद से 7-8 सालों से पाबूजी राठौड़ गौशाला का संचालन कर रहे थे. इस गौशाला में करीब एक हजार गौवंश मौजूद हैं.
Previous articleमहिलाओं की राजनीति में बाधा बनते सरपंचपति
Next articleकहार समाज चैरिटेबल ट्रस्ट ने किया संजना कहार को सम्मानित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here