Rajasthan News: राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद पुलिस एक्शन मोड में आ गई है. डीग जिले के मेवात इलाके में इन दिनों गौ तस्करी के खिलाफ पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई चल रही है. गुरुवार को भी पुलिस ने पीछा कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया था और आज (5 जनवरी) की सुबह भी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हरियाणा के रहने वाले चार गौ तस्करों को गिरफ्तार किया है. साथ ही गोवंश से भरी पिकअप गाड़ी को जब्त किया है. इसके अलावा पुलिस ने एक लग्जरी कार को भी जब्त किया है.
जानकारी के अनुसार डीग जिले की सीकरी थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि गौ तस्कर एक गोवंश से भरी पिकअप गाड़ी ले जा रहे हैं. साथ ही चार गौ तस्कर एक लग्जरी कार से गोवंश से भरी पिकअप गाड़ी को एस्कॉर्ट कर रहे हैं. गौ तस्करी की सूचना पर डीएसटी टीम ने कई किलोमीटर तक गौ तस्करों का पीछा कर चार गौ तस्करों को गिरफ्तार किया और 6 गोवंश को मुक्त कराया है.
बीते दिनों भी हुई थी कार्रवाई
गौरतलब है कि बीते दिन भी डीग जिले के नगर थाना क्षेत्र में गौ तस्करों ने पुलिस द्वारा पीछा करने पर पुलिस पर फायरिंग की थी और पुलिस ने पीछा करते हुए दो गौ तस्करों को गिरफ्तार किया था. साथ ही 25 गोवंश को मुक्त कराकर गौशाला में पहुंचाया था. साल 2014 में बीजेपी की वसुंधरा सरकार ने भरतपुर के मेवात क्षेत्र में गौ तस्करी पर लगाम लगाने के लिए 5 गोरक्षा पुलिस चौकी खोली थी, लेकिन पुलिस स्टाफ उपलब्ध नहीं होने की वजह से यह चौकियां ठप पड़ी हुई हैं और गौ तस्करों के हौसले बुलंद हो रहे हैं.
गोवंश को पहुंचाया गौशाला
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए चारों गौ तस्कर हरियाणा के रहने वाले हैं, जिनकी पहचान लियाकत, जावेद, आजाद और जानू के रूप में हुई है. यह गौ तस्कर गोवंश से भरी पिकअप गाड़ी में 6 गोवंश को भरकर हरियाणा की तरफ ले जा रहे थे. साथ ही यह गौ तस्कर एक लग्जरी कार में बैठकर उसको एस्कॉर्ट कर रहे थे. पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है और गोवंश से भरी पिकअप गाड़ी और लक्जरी कार को जब्त कर गौवंश को गौशाला पहुंचा दिया है.
Previous articleबातचीत ‘सालार’ के अभिनेता प्रभास के साथ…! फिल्म ‘सलार’ के सेट पर मित्रता का रंग : प्रभास और पृथ्वीराज की अनकही बातें आई सामने
Next articleआमिर खाम एक पिता के रूप में भी है परफेक्ट, इरा की शादी की जिम्मेदारियों को बाखूबी निभाया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here