नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: नोएडा में चेकिंग के दौरान थाना बीटा दो पुलिस की एक गौ तस्कर से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान बाइक सवार गौ तस्कर के पैर में गोली लगी, जिसको इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है. पुलिस इस गौ तस्कर के अन्य साथियों की जानकारी जुटा रही है. पुलिस ने आरोपी के पास से अवैध तमंचा, कारतूस और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है.
पुलिस की बाइक सवार गौ तस्कर से मुठभेड़ : दरअसल, पुलिस कमिश्नर गौतम बुध नगर लक्ष्मी सिंह का निर्देश पर लगातार जिले में चेंकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी चेंकिंग अभियान के दौरान थाना बीटा दो पुलिस शनिवार की सुबह P3 गोल चक्कर पर वाहन चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान पुलिस की एक बाइक सवार गौ तस्कर से मुठभेड़ हो गई. पुलिस की गोली लगने से गो तस्कर घायल हो गया जिसको इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.
पुलिस ने बदमाशों को रोका तो पुलिस पर की फायरिंग : एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि पी-3 गोल चक्कर पर शनिवार सुबह बीटा दो थाना पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी. तभी पुलिस को एक संदिग्ध मोटरसाइकिल पर एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया. पुलिस ने उसे रोकने का इशारा किया लेकिन वह व्यक्ति तेजी से मोटरसाइकिल लेकर भागने का प्रयास करने लगा. पुलिस टीम द्वारा जब उसका पीछा किया गया तो बदमाश के द्वारा मोटरसाइकिल से उतारकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गई. पुलिस टीम के द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में गौ तस्कर के पैर में गोली लगी है.
पुलिस ने किए गौ तस्करों के कब्जे से कई हथियार बरामद : मुठभेड़ में घायल हुए गौ तस्कर की पहचान हरियाणा के जिला फरीदाबाद के थाना दौज क्षेत्र के गांव आलमपुर निवासी आलम के रूप में हुई है. आरोपी गौ तस्कर पर गौतम बुद्ध नगर में कई मामले पशु क्रूरता अधिनियम और गोवध अधिनियम के मामले दर्ज हैं जिसमे आरोपी फरार चल रहा था. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक अवैध तमंचा, दो जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और दिल्ली के मयूर विहार से चोरी की गई एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस बरामद की है. पुलिस ने घायल गौ तस्कर को इलाज के लिए अस्पताल भेजा है तथा इसके अन्य आपराधिक इतिहास पुलिस खंगाल रही है.