सहानरपुर में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक घर के अंदर कथित तौर पर गोवंश काटने के मामले का खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने मां और बेटी को तो अरेस्ट कर लिया है, लेकिन मुख्य आरोपी शख्स अंधेरे का फायदा उठा कर भागने में कामयाब हो गया. वैसे पुलिस उसको भई अरेस्ट करने के लिए दबिश दे रही है. ये मामला जनकपुरी पुलिस स्टेशन के दजपुरा गांव का है. मौके से कथित तौर पर गोवंश का मांस और हत्या में इस्तेमाल किया गया औजार भी पुलिस को मिला है. आइए आपको विस्तार से इस मामले की जानकारी देते हैं.
#SaharanpurPolice#PoliceAction
➡️#थाना_जनकपुरी पुलिस द्वारा गौकशी करते हुये 02 अभियुक्ता गिरफ्तार, कब्जे से गौमांस व गौकशी करने के उपकरण बरामद।#UPPolice pic.twitter.com/abwz1YUzdn
— Saharanpur Police (@saharanpurpol) August 23, 2025