Uttar Pradesh News: यूपी के मैनपुरी में पुलिस ने सात लोगों को गौ मांस की तस्करी में इल्जाम में गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों में राजू भदौरिया, गंगाराम, मोहर सिंह, मोबीन खान, वीर भान, वीर सिंह, और राम सिंह के नाम शामिल हैं. भारत में पिछले कुछ सालों में मुसलमानों पर लगातार हमले बढ़ते जा रहे हैं. बात चाहे मॉब लिचिंग की हो या फिर गौवंश के तस्करी का.. मुसलमानों को छोटी-छोटी चीजों में टारगेट करके उनपर हमला किया जा रहा है. ये हमला लोगों की भीड़ द्वारा किया जाता है, ताकि केस भी दर्ज करने में परेशानियों का सामना करना पड़े. भारत के उत्तरप्रदेश राज्य से लेकर असम और महाराष्ट्र में पिछले कुछ वक्त से ऐसी कई खबरें सामने आई हैं, जहां मुसलमानों के साथ मॉब लिचिंग की घटना को अंजाम दिया गया है. गौवंश के इल्जाम में मुसलमानों को पीट-पीटकर उसकी जान ले ली जाती है, लेकिन कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां मुसलमानों पर गौवंश का इल्जाम तो लगा लेकिन बाद में लैब टेस्ट में वह मांस गाय का निकला ही नहीं…ऐसे में अब मुसलमान गाय से दूरी बना रहे हैं. मुसलमान बना रहे हैं गाय से दूरी यूपी के कई इलाकों से गाय की तस्करी के इल्जाम में कई मुसलमानों को टारगेट किया जाता रहा है. नौबत ऐसी आ गई है कि मुसलमान अब अपने घरों में दूध के लिए भी गाय पालने से डर रहे हैं. लोगों को डर है कि कहीं कोई कट्टरपंथी उनको गाय तस्कर बताकर उनकी पिटाई ना कर दें. यूपी के एक गांव के प्रधान ने एक निजी चैनल से बातचीत के दौरान बताया था कि “कोई भी मुस्लिम अब अपने घर में गाय नहीं रखना चाहता है. क्योंकि अगर किसी ने उन्हें गाय के साथ देख लिया तो वहीं पर उसपर हमला हो जाएगा. ऐसे में मुसलमान अपनी जान की हिफाजत के लिए गाय से दूरी बना रहे हैं.”