प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) आज उत्तराखंड के दौरे पर हैं। वह केदारनाथ, बदरीनाथ व माणा में 3400 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास कर रहे हैं। इनमें केदारनाथ व हेमकुंड साहिब रोपवे और चीन सीमा से लगे माणा क्षेत्र में दो राजमार्गों से संबंधित योजनाएं शामिल हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जय बदरीविशाल और जय बाबा केदार के जयकारों के साथ अपना संबोधन शुरू किया। कहा कि आज बाबा केदार और बदरीविशाल के दर्शन कर मेरा जीवन धन्य हो गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के संबोधन के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंच से बटन दबाकर माणा क्षेत्र में रोपवे परियोजना का शिलान्यास किया। इस दौरान लघु फिल्म दिखाई गई।

जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वैसे तो माणा को अंतिम गांव कहते हैं लेकिन मैं इसे पहला गांव मानता हूं। उन्होंने कहा कि यह सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री का सानिध्य मिल रहा है। उनके नेतृत्व में हम सहयात्री हैं, जिनका लक्ष्य भारत को विश्व गुरु बनाना है। सरस मेले के निरीक्षण के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जनसभा स्थल पहुंंचे। यहां उन्हें सुनने के लिए स्थानीय लोगों की भीड़ मौजूद रही। इस दौरान पीएम मोदी जिंदबाद के नारे लगते रहे।
प्रधानमंत्री ने माणा में सरस मेले का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय उत्पादों के बारे में जाना। प्रधानमंत्री ने स्थानीय लोगों से बातचीत भी की। उनके स्वागत में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।









