Home National ग्वालियर की अत्याधुनिक गौ-शाला से जुड़े बॉयो सीएनजी प्लांट से अन्य नगरों...

ग्वालियर की अत्याधुनिक गौ-शाला से जुड़े बॉयो सीएनजी प्लांट से अन्य नगरों के लोग लेंगे प्रेरणा : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश में प्रधानमंत्री श्री मोदी के जन्म दिवस 17 सितम्बर से लेकर गांधी जयंती तक 15 दिवस की अवधि में सेवा ही स्वच्छता अभियान के अंतर्गत अनेक सार्थक गतिविधियां सम्पन्न हुईं।

158
0
भोपाल : मंगलवार, अक्टूबर 2, 2024,  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश में प्रधानमंत्री श्री मोदी के जन्म दिवस 17 सितम्बर से लेकर गांधी जयंती तक 15 दिवस की अवधि में सेवा ही स्वच्छता अभियान के अंतर्गत अनेक सार्थक गतिविधियां सम्पन्न हुईं। इन गतिविधियों से नागरिक और जन-प्रतिनिधि भी बड़ी संख्या में जुड़े। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ग्वालियर की लाल टिपारा गौ-शाला के बॉयो सीएनजी प्लांट का शुभारंभ कर रहे हैं। अन्य नगरों के लोग इस प्लांट के संचालन से प्रेरणा लेकर गाय के दूध के साथ ही गौमूत्र एवं गोबर से समाज हितैषी उत्पाद बनाने का कार्य करेंगे। ग्वालियर में संचालित यह गौ-शाला देश की अत्याधुनिक और आत्मनिर्भर गौ-शाला है, जो लगभग 100 टन गोबर के उपयोग से प्रतिदिन 3 टन तक सीएनजी और 20 टन गुणवत्तापूर्ण जैविक खाद प्रदान करेगी।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि लगभग 10 हजार गौ-वंश से गोबर प्राप्त हो जाने से सीएनजी और जैविक खाद बनाने का कार्य संभव होगा। प्रदेश के अन्य नगरों में भी ऐसी गौ-शालाएं स्थापित कर संयंत्र स्थापित करने का कार्य किया जाएग।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी 2 अक्टूबर को स्वच्छ भारत मिशन एवं अमृत योजना के अंतर्गत 685 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का वर्चुअली भूमि-पूजन और लोकार्पण कर रहे हैं। मध्यप्रदेश में स्वच्छता पखवाड़े में अनेक गतिविधियों का संचालन हुआ। प्रदेश के नगरीय निकायों में 8 हजार स्वास्थ्य शिविर लगाए गए। इनके माध्यम से 2 लाख से अधिक सफाई मित्रों और उनके परिजन का स्वास्थ्य परिक्षण हुआ। पखवाड़े के सफल संचालन के लिए प्रदेश के नागरिक, प्रशासनिक और जनप्रतिनिधि बधाई के पात्र हैं।

Previous articleकांग्रेस के समय में पर्ची-खर्ची सिस्टम की वजह से प्रतिभावान युवाओं को नौकरी नहीं मिलती थी
Next articleदेश की पहली आधुनिक और आत्म-निर्भर गौ-शाला ग्वालियर में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here