गांधीनगर गुजरात के हिन्दी गुजराती कवि लेखक अनुवादक और नशा मुक्ति अभियान प्रणेता ब्रेस्ट कैंसर अवेर्नेस प्रोग्राम आयोजक तथा आत्म हत्या निवारण संस्था गांधीनगर अध्यक्ष, महात्मा गांधी साहित्य मंच गांधीनगर अध्यक्ष डॉ गुलाब चंद पटेल को “पाटीदार रत्न अवार्ड – 2022 से अहमदाबाद स्वामी नारायण गुरुकुल हाथीज़न मे न्यूज ऑन लाइन ग्रुप के नमस्कार गुजरात दैनिक के आठवे वर्ष के मंगल प्रवेश हेतु आयोजित कार्यक्रम ट्रस्टी महेंद्र भाई चौहान के साथ उपस्थित थे, इस कार्यक्रम में में गौ रक्षक गुरु जी देकावाडा, स्वामी नारायण गुरुकुल के स्वामी जी अतिथि के रूप उपस्थित थे, इन्होने डॉ कल्पेश भाई पटेल को कमल का फूल अर्पित करके सम्मानित करके आशिर्वाद प्रदान किया गया था, इस कार्यक्रम में गुजरात के बिजनेसमैन साहित्यकार, सामाजिक कार्य कर, संगीतकार, फिल्म
कलाकारो को सम्मानित किया गया था

इस कार्यक्रम में हिंदी गुजराती कवि लेखक अनुवादक और नशा मुक्ति अभियान प्रणेता ब्रेस्ट कैंसर अवेर्नेस प्रोग्राम आयोजक तथा आत्म हत्या निवारण संस्था गांधीनगर अध्यक्ष महात्मा गांधी साहित्य मंच गांधीनगर अध्यक्ष डॉ गुलाब चंद पटेल जी को पाटीदार रत्न अवार्ड – 2022 से सम्मानित किया गया, डॉ गुलाब चंद पटेल हिंदी साहित्य का प्रचार प्रसार करने के अलावा खुद भी हिंदी के अच्छे लेखक अनुवादक और सामाजिक कार्य कर हे, हे
डॉ पटेल को अब तक हिन्दी गुजराती साहित्य मे 400 से अधिक सम्मान एवं पुरस्कार प्राप्त हुआ है और सामाजिक क्षेत्र में 100 से अधिक सम्मान एवं पुरस्कार प्राप्त हुआ है
इन्हें खम्भोंलज साहित्य सेवा संस्थान के अध्यक्ष डॉ शैलेष वाणिया ने हार्दिक बधाई दी

Previous article40 घंटे के जापान दौरे में 23 कार्यक्रमों में भाग लेंगे पीएम मोदी
Next articleकम से कम 35 दिन चलाएं सत्र – अखिलेश यादव , सप्ताहभर बजट सत्र चलाए जाने को लेकर सपा विधायकों मे आक्रोश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here